बिहार कोविड19 वैक्सीन सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री की तस्वीर हटी

0
chankya news india

कोविड _ 19

बिहार कोविड19 वैक्सीन सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री की तस्वीर हटी

कोविशील्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट की बातें सामने

कोविड _ 19 वैक्सीन के सर्टिफिकेट में बड़ा बदलाव

बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, शिव कुमार चौरसिया, कौशलेंद्र यादव बुढ़ा, राहुल चंद्रवंशी, बिन्दा यादव धर्मशाला, आदि ने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट की बातें सामने आते ही मोदी सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड _ 19 वैक्सीन के सर्टिफिकेट में बड़ा बदलाव करते हुए उस सर्टिफिकेट पर से प्रधानमंत्री का तस्वीर हटा दी है।
इसके पहले प्रधानमंत्री की तस्वीर को प्रमुखता से सर्टिफिकेट पर जगह दी गई थी और लिखा गया था ‘ साथ मिलकर, भारत कोरोना को हरा देगा, कहा जाये तो एक तरह से सरकार ने टीकाकरण का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया था।
नेताओं ने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एक्स्ट्राजेनेका द्वारा यू के की अदालत में इसके साइड इफेक्ट की बात कबूलने के बाद डरे, घबराए प्रधानमंत्री अपनी तसवीर को हटवाने का काम किया, जिसकी चर्चा आज देश के घर- घर , जन – ज़न में हो रही है, जितने लोग वैक्सीन लगवाने के बाद लिए गए सर्टिफिकेट तथा आज के दिन मे सर्टिफिकेट की स्थिति का मिलान कर इस बात की पुष्टि कर रहे हैं।
नेताओं ने कहा देश जनमानस यह जानना चाहती है कि आखिर स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार प्रधानमंत्री की तस्वीर क्यों हटाई गई, साथ ही साथ स्वास्थ्य मंत्रालय को इस सम्बंध में विशेष बुलेटिन जारी कर सच्चाइयों को सामने रखने की मांग किया है।
भवदीय
विजय कुमार मिट्ठू

जिला पदाधिकारी ने शुद्ध पेयजल व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया।

गया जिला अधिकारी ने गेहू और धान को लेकर की बैठक

गया पेयजल समस्या को लेकर जिला अधिकारी ने की बड़ी करवाई

सोनभद्र सी परियोजना मे मटैरियल सप्लाई की आड़ में धड़ल्ले से अवैध ओवरलोड वाहनो का परिवहन

अवैध शराब का सेवन रोकने के लिए गया पुलिस की सख्त कर

सौतेली मां बाप के द्वारा करवाया गया अपहरण,अपहरणकर्ताओं के चंगुल से जान बचाकर भागने में सफल रही युवती,

रोंगटे खड़े कर देने वाली सुनाई दर्दभरी आपबीती

पीड़ित युवती के शरीर में गर्म लोहे की रड़ से दागे जाने के हैं निशान

वर्तमान में पीड़िता मामा के घर चलकरी पर रह रही है

बोकारो जिला

अंतर्गत नावाडीह थाना क्षेत्र देहयारी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सौतेली मां और बाप के द्वारा मारपीट एवं प्रताड़ित कर अपने ही पुत्री को दूसरे लोगों के द्वारा अपहरण करवा कर कई दिनों तक भूखे प्यासे कैद कर रखने एवं जान मरवाने का प्रयास किया गया।पीड़िता के काल्पनिक नाम सीमा कुमारी लगभग 20 वर्षीय को 19 मार्च को अपहरणकर्ताओ के द्वारा अपहरण किया गया और कई दिनों तक भूखे प्यासे कैद कर जान मारने का प्रयास किया,पर किसी तरह मौका देखकर भागने में सफल रही, मामले का पता तब चला जब उक्त पीड़िता अपहरण कर्ताओं के चंगुल से किसी तरह भाग कर बोकारो पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। पीड़िता अपने बाप संतोष रजक जो नावाडीह थाना के चौकीदार बताया जाता है और सौतेली मां पर मारपीट ,प्रताड़ित करने,गर्म लोहे की रड़ से शरीर पर दागने एंव अपहरण करवाकर जान मरवाने का आरोप लगाया गया है ।इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि मेरा बाप संतोष रजक एवं सौतेली मां, भाई ,बहन मारपीट ,प्रताड़ित ,गाली गलौज,करते थे। जब मैं थक हार कर थाना जाने लगे तब बीच रास्ते में ही मेरा बाप साथ में महिला थाना ले जाने की बात कह कर दूसरे के घर में कैद कर हमें रखा गया इसके बाद कुछ पदार्थ खिलाया गया जिसके बाद हमें कुछ याद नहीं रहा बताया कि हमें दूसरे लोगों के द्वारा अपहरण करवाकर कैद कर भुखे प्यासे रखा गया और जान मरवाने का प्रयास किया गया बताया कि इस दौरान अपहरणकर्ताओ से मेरा बाप मिलने आया और इस दौरान उन्होंने अपहरण कर्ताओं को कहा कि इस लड़की का मामा घर के लोग लापता करवाने की आरोप मेरे ऊपर लगाकर आवेदन दिया है।इसलिए लड़की को जान से नहीं मारना है। जिसके बाद अपहरणकर्ताओ के द्वारा ट्रेन गाड़ी से कहीं ले जाने की तैयारी थी लेकिन स्टेशन पर ही किसी तरह हम डस्टबिन में छुंप गए तब अपहरण कर्ताओं के द्वारा खोजबीन किया गया बताया कि हमारी तबीयत भूखे प्यासे इतनी खराब थी कि इसके बाद हम धनबाद स्टेशन कैसे पहुंचे कुछ याद नहीं है।आ

 

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *