सोनभद्र सी परियोजना मे मटैरियल सप्लाई की आड़ में धड़ल्ले से अवैध ओवरलोड वाहनो का परिवहन

0
सोनभद्र

सोनभद्र सी परियोजना मे मटैरियल सप्लाई की आड़ में धड़ल्ले से अवैध ओवरलोड वाहनो का परिवहन

सोनभद्र।

ओबरा सी दुसान कंपनी तापीय परियोजना के निर्माण कार्य मे लाये जा रहे मटैरियल सप्लाई सप्लाई की आड़ में धड़ल्ले से अवैध ओवरलोड वाहनो का परिवहन किया जा रहा है।सीएम के आदेश के बाद भी नही मान रहे अवैध ओवरलोड वाहनो के संचालक।प्रशासन ने ओवरलोड रोकने के लिये लाख दावे किये लेकिन परियोजना मे ले जाया जा रहा अवैध रूप से बालु प्रशासन के सारे दावे की पोल खोल कर रख दी है।इलाके में अचार संहिता को लेकर प्रशासन जगह जगह पर चेकिंग के कड़े इंतजाम किये है फिर किसके इशारे पर हो रहा ओवरलोडिंग का गंदा गेम?आरटीओ व जिला प्रशासन द्वारा हर माह करोड़ों रुपए के चालान किए जा रहे हैं। फिर भी प्रशासन व ओवरलोडिंग वाहन चालकों की लुका-छीपी का खेल बदस्तूर जारी है।ओबरा सी तापीय परियोजना के निर्माण कार्य मे आने वाले अवैध बालू लदे वहनो में निर्धारित मानक से अधिक बालू लादकर परिवहन किया जा रहा है।

 

हम लोग कहीं भी सिर्फहम लोग सिर्फ इतना ही नहीं ओवरलोड वाहनों में कई वाहनों की नंबर प्लेट तक भी नहीं देखे जा रहे हैं जिसमें अंदेशा जताया जा रहा है कि इन इन बिन नंबर प्लेट वाले वाहनों से अवैध बालू का परिवहन भी किया जा रहा है।आपको बता दे की कुछ महीने पहले बिना नंबर प्लेट वाले ओवरलोड वहनो से बालू परिवहन की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची ओबरा पुलिस और वन विभाग की टीम ने ओबरा सी तापीय परियोजना में बालू लादकर जा रही वहनो की जांच शुरु कर दी।जांच शुरु होने की खबर मिलते ही कई वाहन चालक अपने वाहनों को जहां तहां छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए।ऐसे में पुलिस ने कई घंटे तक जांच के दौरान कुछ वाहनों को पकड़कर कोतवाली ले आई।आज फिर सी तापिया परियोजना मे ओवरलोड बालु लोड वाहनो का संचालन लगातार जारी है।जिसने प्रशासन की कार्यवाहि की पोल खोल कर रख दी है। कोबरा सीटती परियोजना में मटेरियलल सप्लाई की आड़ में बालू और गिट्टी का सालों से वह लोड परिवहन किया जा रहा है विषय लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की जीस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यवाही भी की लेकिन आज भी सी तापीय परियोजना में बालू व गिट्टी का अवैध ओवरलोडिंग मटैरियल सप्लाई का खेल बदस्तूर जारी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक ओवरलोड वाहनों की वजह से नगर की सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं जिन पर चलनालोगों के लिए दूबर हो चुका है बताया कि जिला प्रशासन की पहल परशारदा मंदिर चौराहे से लेकर विप चौराहे तक करोड़ों रुपए की लागत से बनेई गई सीसी रोड के क्षतिग्रस्त होने का खतरा मडराने लगा है।

दमोह जिले के नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न, दिए गये अहृम दिशा-निर्देश

दमोह वसुंधरा नगर कॉलोनी में भड़की सिलेंडर से आग

अवैध शराब का सेवन रोकने के लिए गया पुलिस की सख्त करवाई

गया पुलिस अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम

गाजीपुर अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

 

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *