दमोह जिले के नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न, दिए गये अहृम दिशा-निर्देश

0

दमोह

दमोह जिले के नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न, दिए गये अहृम दिशा-निर्देश

मई महीने में नाले और नालियों का बड़ा सफाई अभियान चलाया जायेगा ताकि जब वर्षा होगी उस समय सड़कों एवं गलियों पर जल भराव की स्थिति निर्मित नहीं होगी-कलेक्टर श्री कोचर
====
जिले के अन्य नगरीय निकाय अगले दो-तीन दिनों में उनके यहां कहां पर बड़े पैमाने में कचरा एकठ्ठा होता हैं, उन स्थानों को चिन्हांकित कर साफ करवाना प्रारंभ करेंगे
====
आमजन समय पर अपने करो का भुगतान करें नगर के विकास के कामों को बहुत अच्छे तरीके से संचालित किया जा सके
===
जिले के नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न, दिए गये अहृम दिशा-निर्देश
===
हमने दो-तीन चीजें तय की हैं। पहला हमने तय किया हैं कि बारिश शुरू होने से पहले यानी की मई महीने के अंदर सभी नगरीय निकायों में नाले और नालियां हैं, इनका एक बड़ा सफाई अभियान चलाया जायेगा ताकि जब वर्षा होगी उस समय सड़कों एवं गलियों पर जल भराव की स्थिति निर्मित नहीं होगी और नागरिकों को बिल्कुल भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए सभी नगरीय निकायों के नगर पालिका अधिकारी प्लान बनाये। इस आशय के निर्देश कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा हम इस प्लान को 01 मई से 5 मई के बीच में क्रियान्वयन प्रारंभ करेंगे।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आमजनों से कहा आपके घरों के चारों ओर नालियों की सफाई और दुकानों के चारों ओर जितनी नालियां हैं उनकी सफाई का काम शुरू किया जायेगा। यदि नालियों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण हैं तो वह अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि इस काम में आप नगर पालिका का सहयोग करिए ताकि बारिश में आपदा प्रबंधन और जल भराव की स्थिति को रोकने के लिए यह सबसे कारगर उपाय है और इस कार्य के लिए आप सभी से सहयोग की अपेक्षा की हैं। नाले और नालियों की सफाई को लेकर बड़ा अभियान शुरू कर रहे हैं।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा जिस प्रकार से दमोह में 22 स्थान चयनित किए थे, जहां पर बड़े पैमाने पर कचरा इकट्ठा होता हैं उनको हटाने का के लिए आज जिले के सारे नगरीय निकायों को निर्देशित किया हैं। वे अगले दो-तीन दिनों के अंदर उनके यहां पर कहां पर बड़े पैमाने में कचरा एकठ्ठा होता हैं, उन स्थानों को चिन्हांकित करके वहां से सुबह 08 बजे के पहले कचरा साफ करवाना प्रारंभ करेंगे। नालियों की सफाई और कचरे की सफाई के फोटोग्राफ्स भी जनता के बीच में लेकर जाएंगे। कलेक्टर श्री कोचर ने नागरिकों से कहा यदि आपको कहीं पर ऐसा लगता है कि यहां पर नाली की सफाई नहीं हो रही है या फिर कचरे की सफाई नहीं हो रही हैं तो आप दमोह हेल्पलाइन के माध्यम से या मेरे सोशल मीडिया पर आप इस बारे में जानकारी दे सकते हैं। यह दो बड़े मिशन हम शुरू कर रहे हैं।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने करों की वसूली के संबंध में सभी से आग्रह करते हुये कहा हैं कि नगर पालिकाएं स्वत: निकाय हैं इसलिए इनको आय अर्जन करना बहुत जरूरी है, उनके आय के स्रोत यदि कमजोर पड़ते हैं तो नगर पालिका, नगरीय निकाय विकास के काम ढंग से नहीं कर पाती है, इसलिए खास तौर से संपत्ति कर और जल कर इनकी वसूली पर ध्यान देंगे। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुये कहा कि आप समय पर अपने करो का भुगतान करें ताकि आपकी जो नगरीय निकाय है

दमोह वसुंधरा नगर कॉलोनी में भड़की सिलेंडर से आग

गाजीपुर अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर परिवार परामर्श केंद्र में सात परिवारों की विदाई हुई

गाजीपुर मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान में सभी की सहभागिता जरूरी – एसडीएम

गाजीपुर ब्लॉक देवकली में प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक सम्पन्न

 

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *