अवैध शराब का सेवन रोकने के लिए गया पुलिस की सख्त करवाई

0

गया

अवैध शराब का सेवन रोकने के लिए गया पुलिस की सख्त करवाई

गया पुलिस के द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 27.04.2024 कोः-
01- कोंच थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अभियुक्त 1 रंजय मांझी 02 पिंटु मांझी दोनों सा0 गुंजबिगहा थाना कोंच जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कोंच थाना कांड संख्या-133/24, दिनांक-18.03.24 धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

02- बहेरा थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अभियुक्त मुनेश्वर यादव, पे0 स्व0 बाढो यादव, सा0 खरौना, थाना बहेरा जिला गया को 70 महुआ शराब एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बहेरा थाना कांड संख्या -21/24, दिनांक 27.04.24 धारा-30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कांड में गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

03- मैगरा थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अभियुक्त गोव़र्द्धन यादव, पे0 स्व0 किसुन यादव, सा0 पैसला, थाना-मैगरा जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मैगरा थाना कांड संख्या 29/21 दिनांक 24.07.21 धारा.30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

04- बुनियादगंज थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अभियुक्त छोटन मांझी, पे0 केसर मांझी, सा0 मानुपर सुर्यपोखर, थाना बुनियादगंज जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बुनियादगंज थाना कांड संख्या-13/24, दिनांक 13.01.24 धारा-.30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

05- आंती थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अभियुक्त लालु कुमार पे0 सुरजदेव यादव सा0 कौचीटोला शिवपुर थाना आंती जिला गया को 50 ली0,देशी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में आंती थाना कांड संख्या 44/24, दिनांक 27.04.24, धारा.30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कांड में गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

06- म0 वि0 वि0 थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अभियुक्त 01.प्रदुम्न कुमार, पे0 धमेन्द्र यादव, 02. नागो यादव, पे0 नन्दकिशोर यादव,दोनों सा0 गंगहर, थाना म0 वि0 वि0 जिला गया को 05 ली0,देशी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में म0 वि0 वि0 थाना कांड संख्या 79/24, दिनांक 27.04.24 धारा.30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कांड में गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

07- चेरकी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अभियुक्त पंकज कुमार, पे0 रामकिशन मलाकार, सा0 नेसार ,थाना चेरकी जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में चेरकी थाना कांड संख्या- 157/24 दिनांक 28.04.24,धारा.30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

08- डुमरिया थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अभियुक्त 01. विजय चौधरी, पे0 स्व0 नन्हक चौधरी, 02 निरंजन कुमार पे0 गणेश साव दोनों सा0 भवनपुर , थाना-डुमरिया, जिला गया को 20 ली0 महुआ शराब एवं 02 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में डुमरिया थाना कांड संख्या 30/24 दिनांक 27.04.24 धारा.30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

09-. म0 वि0 वि0 थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 1.875 लीटर विदेशी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संबंध में म0 वि0 वि0 थाना कांड संख्या-78/24, दिनांक-27.04.24, धारा.30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है

त्रिलोकी नाथ ब्यूरो हेड गया
चाणक्य न्यूज इंडिया लाइव टीव

गया पुलिस अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम

गया मध निषेध विभाग के द्वारा अवैध चुलाई शराब के साथ चार व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार।

बोकारो :- श्रमिक नेता सह विधायक प्रतिनिधि के छोटे भाई की आकस्मिक निधन से क्षेत्र गमगीन

राहुल गांधी : PM नरेंद्र मोदी अपने भाषण के दौरान काफी घबराए हुए रहते हैं।

लोकसभा चुनाव सेकेंड फेज

 

 

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *