गया जिला अधिकारी ने गेहू और धान को लेकर की बैठक

0
chankya news india

गया

गया जिला अधिकारी ने गेहू और धान को लेकर की बैठक

गया, 27.04.2024, जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में धान एवं गेहूँ अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आहूत की गई। जिसमें धान अधिप्राप्ति कार्य के संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया द्वारा बताया गया कि खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में अभीतक कुल 326 पैक्स / व्यापारमंडलों द्वारा 18819 किसानों से 126908.265 मे0टन धान का खरीद किया गया। खरीद किये गये धान के समतुल्य 86297.620 मे0टन सी०एम०आर० की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को किया जाना है, जिसमें अबतक 65125.330 मे0टन (75.50 प्रतिशत) सी०एम०आर० की आपूर्ति की जा चुकी है। शेष बचे सी०एम०आर० की आपूर्ति ससमय समितियों द्वारा कर दिया जायेगा। सी०एम०आर० आपूर्ति में मोहनपुर, बांकेबाजार, मोहडा, फतेहपुर, डोभी प्रखंडों में जिला के औसत से कम आपूर्ति रहने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि सक्रियतापूर्वक कार्य करते हुये सी०एम०आर० आपूर्ति में तेजी लाना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारियों को जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि कार्ययोजना तैयार कर 31.05.2024 तक शतप्रतिशत सी०एम०आर० की आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि डोभी स्थित हनुमान राइस मिल की काफी ज्यादा शिकायतें प्राप्त हो रही है। इस मिल में 06 पैक्स टैग हैं। मिल लगातार चालू नही रहता है। प्रायः मिल को बंद ही रखा जाता है। डीएम ने अनुमण्डल पदाधिकारी शेरघाटी को निर्देश दिया कि उक्त हनुमान मिल की विस्तृत जांच करते हुए रिपोर्ट भेजे। विदित हो कि 52 लौट सीएमआर अब तक लंबित है।
रब्बी विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत गेहूँ अधिप्राप्ति की समीक्षा में ज्ञात हुआ कि जिला में अभीतक कुल 896 किसानों द्वारा गेहूँ बिक्री हेतु ऑनलाईन आवेदन किया गया है। जिला में कुल 62 समितियों का चयन किया जा चुका है एवं 05 समितियों में 06 किसानों से 24.300 मे०टन गेहूं की खरीद की गई है। आज की बैठक में अन्य 264 समितियों का चयन भी जिला टास्क फोर्स द्वारा किया गया एवं उन्हें 36.00 मे0टन प्रति समिति लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस वर्ष गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275/- रू0 प्रति क्वीं० निर्धारित है। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि इच्छुक किसानों से गेहूं क्रय करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी गया, जिला कृषि पदाधिकारी गया, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम गया, जिला सहकारिता पदाधिकारी गया, प्रबंध निदेशक मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि० गया, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी एवं सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, गया जिलान्तर्गत उपस्थित थे।

त्रिलोकी नाथ ब्यूरो हेड गया
चाणक्य न्यूज इंडिया लाइव टीवी

गया पेयजल समस्या को लेकर जिला अधिकारी ने की बड़ी करवाई

सोनभद्र सी परियोजना मे मटैरियल सप्लाई की आड़ में धड़ल्ले से अवैध ओवरलोड वाहनो का परिवहन

अवैध शराब का सेवन रोकने के लिए गया पुलिस की सख्त करवाई

गया पुलिस अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम

गया मध निषेध विभाग के द्वारा अवैध चुलाई शराब के साथ चार व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार।

 

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *