सोनभद्र लाखों रुपया लेकर फरार हुआ ट्रक बॉडी मेकर, 24 घण्टे बीतने के बाद भी फ़रार आरोपी का कुछ पता नहीं

0
chankya news india

सोनभद्र

सोनभद्र लाखों रुपया लेकर फरार हुआ ट्रक बॉडी मेकर, 24 घण्टे बीतने के बाद भी फ़रार आरोपी का कुछ पता नहीं

चाणक्य न्यूज इंडिया रिपोर्टर मुस्ताक अहमद

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर में ट्रकों की बॉडी बनाने वाला बॉडी मेकर द्वारा एडवांस में दिए गए पैसे लेकर भाग जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार 1 महीने से दो वाहनों का बॉडी बनाने के नाम पर व अन्य एक का बॉडी बनाने के सिलसिले में लाखों का एडवांस पैसा लेकर रफूचक्कर हो गया।आरोपी फैजी (34) पुत्र वसीम अहमद 20/25 मालवीय नगर प्रयागराज का निवासी बताया जा रहा है। जो बीते कई महीनों से एक किराये के मकान पर रहकर वाहनों की बॉडी बनाने का कार्य करता है। अच्छा मिस्त्री जानकर मोटर मालिक फैजी के यहां अपने ट्रकों की बॉडी या केबिन बनवाने आते थे। दो वाहनों में फ़ैज़ी द्वारा काम भी लगाया गया था। फ़ैज़ी एडवांस लेकर खुद सामान खरीद कर बॉडी बनाने का कार्य करता था। इसलिए वाहन स्वामी उसे बॉडी बनाने के लिए एडवांस दे देते थे। पीड़ित मोटर मालिक सूर्य प्रकाश गिरी ने बताया कि एक महीने से वाहन खड़ी थी 3 लाख 50 हज़ार लेकर बॉडी और केबिन बनाने का कार्य लिया था। 3 लाख लेकर वाहन में हाथ लगाया था। बीते रविवार को सामान लेकर रफूचक्कर हो गया और मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा उसका। फरार फ़ैज़ी के परिजनों से बात करने पर रविवार को आश्वासन मिला कि देर रात तक वो आ जायेगा लेकिन रविवार बीत जाने के बावजूद उसका कही पता नहीं चला। पीड़ित सूर्य प्रकाश गिरी ने बताया कि उनके साथ साथ दुकानदारों का उधारी भी फ़ैज़ी द्वारा बाकी है। बिजली बिल भी बकाया और मकान मालिक का किराया भी नहीं दिया है। सूर्य प्रकाश गिरी ने कहा या तो हमारा बॉडी और केबिन बन जाये या मेरा पैसा वापस मिल जाये। मामले को लेकर डायल 112 व चोपन थाने में सूचना लिखित दे दी गई है।एक अन्य मोटर मालिक ने बताया कि एक लाख में बनाने का सौदा तय हुआ था 90 हज़ार ले चुका था बॉडी मेकर। बार-बार फोन करने पर कॉल रिसीव नहीं करता था। रविवार को पता चला कि बॉडी मेकर फैजी फरार हो गया। शिकायत की बाबत पूछने पर मोटर मालिक ने कहा एप्लीकेशन देने का क्या मतलब जब वह भाग गया पकड़ में तो आएगा नहीं। बवाल में फंसने से क्या मतलब।कुल मिलाकर देखा जाये तो सोनभद्र में फ्रॉड की घटनाएं बढ़ती जा रही है। संबंधित थानों में शिकायत ज़रूर होती है। लेकिन सैकड़ों बार चक्कर लगाने की जनझट से परेशान होकर पीड़ित को मामला भूल जाने में ही भलाई समझ में आती है। लेकिन मिली शिकायत पर प्रशासन को तुरंत एक्शन मोड में आना चाहिए। जिससे आरोपी पकड़ में आ जाये और पीड़ित की गाढ़ी कमाई का पैसा वापस मिल जाये। आज के समय में पैसा कमाने में बहुत ही जदोजहद करनी पड़ती है। महंगाई के दौर में कुछ पैसा सेव हो जाये ये सबसे बड़ी बात है। ऐसे में फिजूल ही कोई फ्रॉड पैसों की चपत लगा दे ये गवारा नहीं हो सकता।

गया जिला अधिकारी ने गेहू और धान को लेकर की बैठक

गया पेयजल समस्या को लेकर जिला अधिकारी ने की बड़ी करवाई

सोनभद्र सी परियोजना मे मटैरियल सप्लाई की आड़ में धड़ल्ले से अवैध ओवरलोड वाहनो का परिवहन

दमोह जिले के नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न, दिए गये अहृम दिशा-निर्देश

दमोह वसुंधरा नगर कॉलोनी में भड़की सिलेंडर से आग

 

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *