25 साल में एक पैसे का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं – मोदी

0
जनपद चंदौली की जनता को यह संदेश दिया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी 400 पर ।

इस बार भारतीय जनता पार्टी 400 पर ।

25 साल में एक पैसे का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं – मोदी

मुस्कान शर्मा || रिपोर्ट || झारखण्ड

PM बोले- मौज नहीं मिशन के लिए पैदा हुआ

पलामू के बाद PM मोदी गुमला के सिसई में सभा कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी से समीर उरांव मैदान में हैं। प्रधानमंत्री का कहना है कि वे सविंधान पर आंच तक नहीं देंगे | वो OBC , पिछड़े दलितों के आरक्षण को छीनने नहीं देंगे | प्रधानमंत्री ने लोगो को वोट की ताकत बताया उन्होंने कहा कि आपके एक वोट से राम मंदिर बना | जम्मू कश्मीर में एक वोट से धरा 370 हटा | नक्सलवाद खत्म हुआ | प्रधानमंत्री बोले कि माँ भर्ती पर आंच ही नहीं देंगे | ये नया भारत है घर में घुसकर मरता है | भारत ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया था | पहले ऐसा होता था कि देश की सेवा करते करते जवान शहीद हो जाते थे ये हर महीने की कहानी थी | पर आबए सब बंद हो चूका है | ये आपके वोटों का नतीजा है |
कांग्रेस की डरपोक सरकार दुनिया में जाकर रोती थी। आज पाकिस्तान दुनियाभर में जा-जाकर रोता है। आज पाकिस्तान के नेता कांग्रेस को PM बनाने के लिए दुआ कर रहे हैं। मजबूत भारत आज मजबूत सरकार ही चाहता है।

PM ने कहा कि आपके आशीर्वाद से मोदी पर 25 साल में एक पैसे का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। मोदी मौज नहीं मिशन के लिए पैदा हुआ है। परिवारवाद पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लोग अपने बच्चों के लिए पैसा जमा कर रहे हैं। मेरे पास ना साइकिल है ना घर। मेरा परिवार और वारिस तो आप लोग हैं। मैं आपको विकसित भारत देना चाहता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन लोगों को मेरे आंसू अच्छे लगते हैं।
प्रधानमंत्री कोंग्रस पर हमला करते हुए कहते है कि मेरे पास न घर है न साइकिल | विपक्ष तो अपने बच्चों के लिए जोड़ने में लगे हैं | मेरे तो सिर्फ आप हैं | मोदी ने जनता को अपना वारिस बताया |

 

 

महोबा में सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये है जबकि बदमाशों की निशान देही पर दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है ।
इन बदमाशो के पास से लूट का माल सहित इस्तेमाल की गई बाइक, तमंचा, कारतूस भी बरामद किया गया है मुठभेड की सूचना पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता भी मौके पर पहुंच गई ।
बतादे कि बीते 27अप्रैल को सर्राफा व्यापारी के साथ नकाबपोश सशस्त्र बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट का अंजाम दिया था। कुलपहाड़ कस्बा निवासी राजेन्द्र सोनी अजनर ग्राम में ज्वेलर्स की दुकान किये हुए है वही से प्रतिदिन आते जाते है बीते 27अप्रैल को शाम अपनी दुकान बन्द कर ऑटो से अपने निवास कुलपहाड वापस आ रहे थे कि तभी बेलाताल रोड के रेल्वे अन्डरब्रिज में बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर ऑटो को रोक लिया ।ऑटो में सवार सर्राफा व्यापारी का सोना, चाॅदी व नगदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गये ।व्यापारी राजेन्द्र सोनी बताता है कि बैग में 2किलों चाॅदी व तीस ग्राम सोने के निर्मित जेवर सहित बीस हजार नगद रुपये नगद थे ।व्यापारी के साथ हुई लूटकांड से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त था । लूटकांड के मामले को लेकर चित्रकूट धाम के डी.आई.जी. ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर शीघ्र से शीघ्र घटना के खुलासा करने के निर्देश दिए थे ।जिसको लेकर महोबा पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने क्राइम ब्रांच व कुलपहाड थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया ।
मुखबिर से सूचना मिली कि कुलपहाड थाना क्षेत्र के सतारी मार्ग पर दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर बैठे है जो घटना को अंजाम दे सकते है ।इस सूचना पर क्राइम ब्रांच व पुलिस टीम मौके पर पहुंची ,पुलिस को आते देख दोनो बदमाश भागने जिस पर पुलिस ने ललकारा तो बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरु कर दी ।पुलिस ने आत्मरक्षार्थ घेराबन्दी कर फायरिंग की जिससे दोनो बदमाशों के पैर गोली लगने से घायल हो गये आपरेशन के तहत पकड़े गये बदमाश प्रदीप अनुरागी व मंगल सिंह ने पूछताछ दौरान बताया कि में सर्राफा व्यापारी लूटकांड में दो अन्य की मदद से लोगों से लूट को अंजाम की बात स्वीकार की है जिनकी निशानदेही पर देवेन्द्र राजपूत व नरेन्द्र अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है ।पुलिस ने लुटेरो के पास से लूट के माल सहित तमंचा

फूलपुर अपहरण के मुकदमे से सम्बंधित अभियुक्त को किया गिरफतार

गया जिला पदाधिकारी शहरी जलापूर्ति से संबंधित समस्यायों के समाधान हेतु दिए गए निर्देश

वाराणसी दुष्कर्म में वांछित किस अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बिहार कोविड19 वैक्सीन सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री की तस्वीर हटी

दमोह शहर के आवारा पशुओं को इकट्ठा कर निकटस्त गौशाला में देखरेख के लिये भेजा जायेगा

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *