दमोह खनिज विभाग द्वारा की गई कार्रवाई 02 ट्रक जप्त

0
chankya news india

दमोह

 

दमोह खनिज विभाग द्वारा की गई कार्रवाई 02 ट्रक जप्त

दमोह हेड ब्यूरो एस के पटेल चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत खनिज दल द्वारा 30 अप्रैल 2024 को बोल्डर खनिज का दर्ज मात्रा से अधिक का परिवहन करते 01 ट्रक जप्त कर बटियागढ़ थाना में रखा गया। इसी प्रकार गिट्टी का 01 डम्पर अवैध परिवहन करते हुए जप्त कर थाना तारादेही में रखा गया। प्रकरण में मध्य प्रदेश खनिज नियम 2022 के तहत 1 लाख 52 हजार 396 रूपये की शास्ति अधिरोपित कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

गाजीपुर  वाह रे! जमाना,बाप ने बेटे को किया लहुलुहान

 

दिनांक-03.05.2024
श्री मनीष कुमार शांडिल्य, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा गोमती जोन के अधिकारी/

कर्मचारीगण के साथ सैनिक सम्मेलन किया गया तथा उनकी समस्याओं को सुनकर समुचित समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किए ।
आज दिनांक 03.05.2024 को श्री मनीष कुमार शांडिल्य, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा पुलिस कार्यालय बाबतपुर में सैनिक सम्मेलन किया गया । सैनिक सम्मेलन के दौरान प्रत्येक थानों से आये पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना गया जिसमें कर्मचारीगण द्वारा वेतन विसंगति, चिकित्सा प्रतिपुर्ति व दैनिक/यात्रा भत्ता आदि जैसी समस्याओं के बारे में जानकारी दी गयी जिसके सम्बन्ध में महोदय द्वारा त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । सभी थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थों से प्रतिदिन वार्ता कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि आप अपने परिसर मे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखेगे।
इसके साथ ही समस्त थाना प्रभारी के साथ चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु की जा रही चुनाव संबंधी तैयारियों/व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई एवं चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । विभिन्न बल्नेरेबल/क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण करने व वल्नरेबिलिटी के कारक व्यक्तियों से वार्ता करने हेतु निर्देशित किए । चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आने वाली पैरामीलिट्री फोर्स व पुलिस बल के ठहरने हेतु चिन्हित स्थानों का भौतिक निरीक्षण करके आवश्यक मूलभूत सुविधायें जैसे- बिजली, पानी, शौचालय आदि व मतदान केन्द्रों पर सुगम आवागमन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
उक्त सम्मेलन के दौरान गोमती जोन के सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा व राजातालाब समस्त थाना प्रभारी व थाने से अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें ।

चाणक्य न्यूज़ इंडिया वाराणसी मंडल हेड अनिल तिवारी की रिपोर्ट

त्रिलोकी नाथ ब्यूरो हेड गया
चाणक्य न्यूज इंडिया लाइव टीवी

गया पुलिस की त्वरित कार्रवाई, प्राथमिकी दर्ज होने के4 घंटे के अंदर चोरी के समान के साथ तीन आरोपी को किया गया गिरफ्तार एवम तीन विधि विरूद्ध बालक को किया गया निरूद्ध।

दिनांक02/05/2024 को वादी के द्वारा लिखित सूचना दिया गया की इनके खेत में समर सेबुल लगा था जो रात्रि में ब्रजेश कुमार अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उक्त समर सीबुल को बोरिंग से निकलकर चोरी कर लिया। खोजबीन करने पर सूचना मिली की दो लड़का समर सिबुल लेकर बेचने जा रहा है जिसे ग्रामीणों के सहयोग से समर सेबु ल के साथ पकड़ कर गुरारू थाना को सुपुर्द किया गया। इस संबंध में गुरारू थाना कांड संख्या72/24 दिनांक02/05/2024 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा इस कांड में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टेकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमे थाना अध्यच्छ गुरारू थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवम सशस्त्र बलों को शामिल किया गया। पकड़े गए विधि विरूद्ध बालक से पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया की मेरे अलावा इस घटना में अन्य लोग भी शामिल है। वालको के निशानदेही पर गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर इस कांड में संलिप्त तीन प्राथमिकी अभियुक्त ब्रजेश कुमार पिता स्व सुरेश पासवान, रंजीत कुमार पिता अखिलेश चौधरी दोनों सा विशुनपुर, इम्तेयाज अंसारी पिता गुलाम रसूल सा इंदिल तीनों थाना गुरारू जिला गया है। इसके साथ तीन विधि विरूद्ध बालक को भी निरूद्ध किया गया।

वाराणसी नामी गिरामी कंपनियों में नौकरी दिलाने वालें गिरोह का भंडाफोड़ दो गिरफ्तार

राजस्थान में प्रेग्नेंट महिला के साथ रेप

राजस्थान में प्रेग्नेंट महिला के साथ रेप

गया,नारी गुंजन प्रेरणा छात्रावास में ग्रीष्म कालीन महोत्सव का आयोजन

 

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *