गुना में ज्योतिरादित्य के लिए पत्नी-बेटा भी मैदान में

0
चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी

गुना

गुना में ज्योतिरादित्य के लिए पत्नी-बेटा भी मैदान में

सिंधिया इस बार ‘हवा’ में बिल्कुल नहीं

कांग्रेस को यादव वोटर्स से उम्मीद

ज्योतिरादित्य जीता है तो आपकी रखवाली के लिए जीता है। संकट के समय सिंधिया परिवार का मुखिया हमेशा आपके साथ खड़ा रहा है। – ज्योतिरादित्य सिंधिया, अशोक नगर की चुनावी सभा में

जो समस्या है, उसका हल मैं खुद लेकर आऊंगा। सिंधिया परिवार का आपसे राजनीति का नहीं, दिल का रिश्ता है। सिंधिया परिवार ने हमेशा इस क्षेत्र की सेवा की है। – महान आर्यमन (ज्योतिरादित्य के पुत्र), गुना में चुनावी युवा संवाद में

सिंधिया परिवार का यह नया अवतार है। लोगों से जुड़ने का। एकदम इमोशनल। एकदम अलग। 53 साल के ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह छठा चुनाव है लेकिन भाजपा के टिकट पर पहला।

अब तक के 18 लोकसभा चुनाव (दो उपचुनाव भी) में से 14 बार गुना लोकसभा सीट सिंधिया परिवार के पास रही है, लेकिन 2019 के चुनाव की अप्रत्याशित हार ने ज्योतिरादित्य की राजनीति की दशा और दिशा तो बदली है, उनके चुनाव लड़ने के तौर-तरीके को भी बदल दिया।
वे इस बार ‘हवा’ में बिल्कुल नहीं है। 2 मई को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कोलारस में सभा थी। वहां से दोनों को बमोरी आना था लेकिन शिवराज ईसागढ़ में सभा करते हुए हेलिकॉप्टर से बमोरी पहुंचे। ज्योतिरादित्य कोलारस से कार से सीधे बमोरी आए, फिर 297 किलोमीटर का सफर कार से ही तय कर ग्वालियर पहुंचे।

चुनाव में हवाई सफर की बजाय बाय रोड ही उनके दौरे हो रहे हैं। बाहर के 40-42 डिग्री तापमान में उनकी गाड़ी के शीशे खुले रहते हैं। उनकी गाड़ी कहीं भी रुक जाती है। महिलाओं, बच्चों के बीच में। वे हर नेता और कार्यकर्ता की उम्मीदों ध्यान रख रहे हैं। बमोरी में शिवराज की सभा के बाद जब वे रवाना हुए तो एक युवा नेता का हाथ अपने हाथों में लेते हुए बोले – ‘इस बार तुम्हारा भाषण नहीं हो पाया। अगली बार जरूर करवाऊंगा।’
2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक के तौर पर उन्होंने मध्यप्रदेश की दूसरी सीटों के अलावा उत्तर प्रदेश में प्रचार किया था। इस बार उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रचार के लिए अपने यहां बुलाया है। वे पूरा समय गुना को ही दे रहे हैं।

लखनऊ राहुल गांधी 20 करोड़ 39 लाख की संपत्ति के मालिक

गाजीपुरबाजार गया युवक पांच दिन से लापता

लोकसभा चुनाव 2024 को निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व चुनाव संबंधी तैयारी की समीक्षा की

गया, लोक स्वास्थ्य प्रधान सचिव की अध्यक्षता में पेयजल से संबंधित बैठक।

गया शहीद 196 सुधीर कुमार अपने कर्तव्य का निर्वहन करते शहीद हो गए

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *