मोदी- वे आपकी संपत्ति लूटना चाहते हैं; जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी

0

मोदी- वे आपकी संपत्ति लूटना चाहते हैं; जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी

रिपोर्ट – मुस्कान शर्मा , दिल्ली

कांग्रेस के लिए एक बार फिर बढ़ी मुसीबत खड़ी हो गयी जी हाँ हम बात कर रहे हैं उस बयान की जिसको आज बीजेपी हाथों हाथ लपक लिया छत्तीसगढ़ के सरगुजा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस को जम के लताड़ा और कहा कि कोंग्रस अगर सत्ता में आती है तो आपकी संपत्ति आपकी नहीं रहेगी |
सैम पितत्रौदा के उस बयान ने कांग्रेस की मुसीबत बढ़ा दी जिसमे पित्रोदा ने कहा की देश में संपत्ति के कानून की दुबारा से समीक्षा करके उसे लागू करना चाहिए | पित्रोदा ने कहा की अमेरिका में कोई व्यक्ति मरता है तो उसकी संपत्ति का 40 % ही उसके परिवार को मिलता है बाकि आम जनता में चला जाता है | पित्रोदा के इस बयान से एक तरफ जहां कांग्रेस की मुसीबत बढ़ी तो वही दूसरी तरफ बीजेपी की बांछे खिल गयी |
वही बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखते हुए कहा कि सैम पित्रोदा आपकी जिंदगी भर की कमाई को लूटने का समर्थ कर रहे है|
पित्रोदा के बयान पर मोदी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस अगर जीतती है तो उसका पंजा आपकी जिंदगीभर की कमाई छीनने की तैयारी कर चुकी है|
मोदी ने यह तक कहा की कांग्रेस इस बात की तैयारी कर चुकी है कि आपका संपत्ति कर बढ़ा दिया जायेगा और आपकी जीवन भर की कमाई 50 %छीन ली जाएगी |
विवाद बढ़ता देख सैम पित्रोदा ने अपनी सफाई सोशल मीडिया पर दी और कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया मेने ये कहा था कि एक बार देश में जो संपत्ति कर या संपत्ति कानून चला आ रहा है उसकी आख्या होनी जरुरी है और उसको नए तरीके से देश में लागु किया जाना चाहिये |

दमोह विधानसभा क्षेत्रांतर्गत दं.प्र.सं. 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का आदेश किया जारी

वाराणसी पुलिस उपायुक्त गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य द्बारा समीक्षा बैठक थाना बड़ागांव में किया गया।

वाराणसी अवैध देशी तमंचा व ज़िन्दा कारतूस (315बोर) के साथ अभियुक्त आशुतोष द्विवेदी गिरफ्तार

राजस्थान CM के रोड शो में मची अफरा – तफरी , टल गया बड़ा हादसा

मोदी ने कांग्रेस पर लगाया आरोप ,कांग्रेस देती है सिर्फ मुस्लिमो को आरक्षण

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *