रायबरेली में राहुल गाँधी ने किया नामांकन

0
लखनऊ

लखनऊ

रायबरेली में राहुल गाँधी ने किया नामांकन

मुस्कान शर्मा || रिपोर्ट || रायबरेली ||

आज राहुल गाँधी ने अपनी माँ सोनिया गाँधी , बहन प्रियंका गाँधी , जीजा रॉबर्ट वाड्रा संग रायबरेली पहुँच किया नामांकन | बड़ी सोच विचार के चलते आखिर अमेठी और रायबरेली का फैसला भी कोंग्रेस ने कर ही दिया | रायबरेली से राहुलगांधी ने चुनाव लड़ने का फैसला किया | नामांकन के चलते प्रियंका का कहना है कि हम सेवा की राजनीती वापस चाहते है |
नामांकन के लिए राहुल के साथ सोनिया और प्रियंका भी साथ रही | दिन शुक्रवार सुबह 9 बजे से गाँधी परिवार रायबरेली के लिए रवाना हुए | वही दूसरी तरफ अमेठी से किशोरी लाल शर्मा का भी नॉमिनेशन हो चूका है |
नामांकन की पश्चात् प्रियंका ने कहा कि एक बार फिर कांग्रेस सच्चाई की राजनीती वापस लाना चाहती है जनता से कहा कि ये आपकी लड़ाई है आप लड़ेंगे आप जितांएंगे |
नामांकन के बाद एयरपोर्ट से सोनिया और राहुल, रॉबर्ट वाड्रा और राजस्थान के पूर्व सीएम रायबरेली कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जबकि प्रियंका और गहलोत अमेठी गए। यहां किशोरी लाल के साथ रोड शो किया।
आख़िरकार जनता का सस्पैंस खतम करते हुए कांग्रेस से अपने अमेठी और रायबरेली के प्रत्याशियों का नामांकन कर दिया है जिसमे अमेठी से किशोरी लाल शर्मा और रायबरेली से राहुलगांधी चुनाव लड़ेंगे |
वैसे उम्मीद ये थी कि अमेठी से राहुल गाँधी और रायबरेली से प्रियंका गाँधी चुनाव लड़ेंगे पर ऐसा न होके कुछ और ही हुआ | अमेठी शुरू से ही कांग्रेस का गढ़ रही है यहाँ तक कि अमेठी कांग्रेस का घर बताई जाने लगी थी फिर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के चुनाव के लिए इतनी देरी क्यों ?
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ेंगी | अब 2024 में अमेठी किसका घर कहलाएगी ये तो 4 जून को नतीजे आने के पश्चात ही पता चलेगा |

पुनः बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में अपने नगर गोटेगांव का परचम फहराया

अबेकस एंड वैदिक मैथ्स की छात्र छात्राओं ने इंटरनेशनल लेवल का कॉम्पिटिशन

जी हां इस बार फिर से अबेकस एंड वैदिक मैथ्स की छात्र छात्राओं ने इंटरनेशनल लेवल का कॉम्पिटिशन अपने नाम कर लिया है ।

उज्जैन में हुए इस कॉम्पिटिशन में भारत के बाहर से आए छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया l

कुल 593 छात्र छात्राओं की इस प्रतियोगिता में *गोटेगांव नगर से 20 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए।*

यह छात्र लेवल 1 और लेवल 4 की कैटेगरी में शामिल हुए। दोनो लेवलों में छात्रों ने बाज़ी मारकर नगर का नाम लोहा मनवा लिया, दोनो ही लेबलों में champion का खिताब हासिल किया साथ ही सभी छात्रों की रैंक लगी।

अकादमी के डायरेक्टर कमलेश नामदेव ने बताया की मात्र 3 महीने की मेहनत कर सभी छात्रों ने विजय श्री प्राप्त की इन छात्रों के नाम में

इन छात्रों के नाम लेवल 1 में चैंपियन आर्या अग्रवाल फर्स्ट रनरअप . हर्षिता ठाकुर सेकंड
रनर अप निमय काकोडिया थर्ड
रनरअप नैंसी मुड़िया फोर्थ रनरअप जितेंद्र चौधरी मेरिट नैंसी पटेलजितेंद्र झरिया कंस्यूलेशन कृष्ण कुडोलिए एवम् लेवल 4 में.. आरुष अग्रवाल सेकंड रनरअप शिरीष नामदेव थर्ड रनरअप कृतिका काकोड़िया फोर्थ रनरअप अक्षत सराठे मेरिट सजल जैन पार्थ खरया अंश साहू कंस्यूलेशन.
नदिका नामदेव संत शरण ठाकुर नगर के सभी गणमान्य नागरिकों ने जीत की बधाई दी। गोटेगांव से कंछेदी
पटेल की रिपोर्ट

 

*रक्तदान शिविर सम्पन्न*
गोटेगांव माननीय महोदय श्री कमल जोशी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष एवं श्री वैभव सक्सैना सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के मार्गदर्शन में दिनांक 2 मई 2024 दिन गुरुवार को सिविल कोर्ट मे माॅ सरस्वती जी के पूजन अर्चन के पश्चात रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया न्यायाधीश  श्री बॉबी सोनकर अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति गोटेगांव द्वारा न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर नेत्र परीक्षण एवं हेल्थ चेक अप फीवर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 25 यूनिट ब्लड अधिवक्ता गण, न्यायिक  कर्मचारी गण पक्षकार गणमान्यजन द्वारा एकत्रित किया गया। साथ ही 50 लोगों का नेत्र परीक्षण एवं सामान्य चेक अप भी किया गया।
गोटेगांव से कंछेदी पटेल की रिपोर्ट

गया,नारी गुंजन प्रेरणा छात्रावास में ग्रीष्म कालीन महोत्सव का आयोजन

कांग्रेस ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को उतारा

रतलाम विद्युत डीपी से आईल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

दमोह कलेक्टर श्री कोचर ने अस्थाई अतिक्रमण हटाने के दिये निर्देश

गाजीपुर मुख्तार अंसारी था देश का सबसे बड़ा माफिया, सपा प्रत्याशी का बयान निंदनीय- आशुतोष राय

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *