रतलाम विद्युत डीपी से आईल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

0
रतलाम

रतलाम

रतलाम विद्युत डीपी से आईल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

विद्युत डीपी में से आईल चोरी करने वाले दो आरोपी को आलोट पुलिस ने किया गिरफ्तार

भाई श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस राकेश खाखा अनुविभागीय अधिकारी महोदय शाबेरा अंसारी की मार्गदर्शन में थाना आलोट पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर विद्युत डीपी में आईल चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली

वही फरियादी ने सुरपाल सिंह पिता राम सिंह सोधिया राजपूत उम्र 33 साल निवासी ग्राम छापरी ने सूचना किया कि उसके खेत पर वह खेत पड़ोसी गोकुल सिंह पिता पूर सिंह सोधिया राजपूत में भेरूलाल पिता मांगीलाल जी पांचाल के खेत पर लगे निजी विद्युत डीपियो से किन्हीं अज्ञात बदमाशों द्वारा रात्रि में आईल चोरी कर लिया है

जिस पर थाना आलोट पर भादवि का पंजीबुद्ध कर विवेचना में लिया गया

विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर आईल चोरी करने वाले आरोपीय कृपाल सिंह व सुरेश सिंह निवासी ग्राम आनंदगढ़ को गिरफ्तार किया

जहां जाकर दो प्लास्टिक के केनों के अंदर भरा डीपी का 70 लिटर आईल व घटना में प्रयुक्त टेक्टर एवं मोटर सायकल को जप्त किया गया व आरोपियों का न्यायालय से पिआर प्राप्त कर अन्य आरोपियों की तलाश कि जा रही है

रतलाम पुलिस में लंबी सेवा देने के बाद तीन पुलिस कर्मियों को विदाई दी गई

दमोह ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 03 मई से प्रारंभ

जिला पदाधिकारी ने शुद्ध पेयजल व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया।

दमोह में एमआरपी से ज्यादा बेची जा रही शराब

दमोह जिले के नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न, दिए गये अहृम दिशा-निर्देश

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *