दमोह प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु मास्टर टेनर्स की ड्यूटी

0
chanakya news india

अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से झटका

दमोह प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु मास्टर टेनर्स की ड्यूटी

22 अप्रैल तक  कॉलेज में प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु मास्टर टेनर्स की लगाई  ड्यूटी

घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरण करते हुए मतदाताओ से मतदान करने किया आग्रह

लोकसभा निर्वाचन 2024 संपन्न कराये जोन हेतु कार्यालयीन आदेश द्वारा मास्टर ट्रेनर्स को जिला/विकाखण्डवार पदाविहित किया गया है। मतदान दलों के अधिकारियों को 22 अप्रैल 2024 तक शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज दमोह में प्रात: 11 बजे से शाम 04:30 बजे तक प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु अपर कलेक्टर एवं उप जिला निवार्चन अधिकारी मीना मसराम ने मास्टर टेनर्स की ड्यूटी लगाई है।

दमोह नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

विकासखण्ड दमोह, पथरिया, जबेरा, तेंदूखेड़ा के लिये शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जबलपुर नाका के कक्ष क्रमांक 01 में मास्टर ट्रेनर मेहरबान कुशवाहा एवं भूपेन्द्र इन्दुरख्या, कक्ष क्रमांक 02 में लक्ष्मण प्रसाद विश्वकर्मा एवं नीरज खरे, कक्ष क्रमांक 03 में श्री कान्त एवं जय कुमार जैन तथा कक्ष क्रमांक 04 में प्रशान्त खरे एवं शैलेन्द्र दुबे की ड्यूटी लगाई गई है, जो कि कुल 208 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

दमोह मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित एक शाम दिव्यांगों के साथ कार्यक्रम संपन्न

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम ने संबंधित मास्टर ट्रेनर्स को निर्दे

गेहूँ अधिप्राप्ति हेतू गया जिलान्तर्गत कार्य योजना

शित करते हुए कहा है कि अपनी उपस्थिति प्रशिक्षण प्रारंभ होने के 30 मिनिट पूर्व अपने निर्धारित कक्ष में सुनिश्चित करेंगे। आपकी अनुपस्थिति अथवा विलंब से उपस्थित होने के कारण यदि प्रशिक्षण प्रभावित होता है तो संपूर्ण जबावदारी आपकी निर्धारित की जायेगी तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।

दमोह एस.एस.टी. और एफ.एस.टी. की समीक्षा बैठक संपन्न

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *