घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरण करते हुए मतदाताओ से मतदान करने किया आग्रह

0
chanakya news india

घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरण करते हुए मतदाताओ से मतदान करने किया आग्रह

घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरण करते हुए मतदाताओ से मतदान करने किया आग्रह

दमोह मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित एक शाम दिव्यांगों के साथ कार्यक्रम संपन्न

मड़ियादो पहॅुचे दमोह कलेक्टर

दमोह नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

आज मड़ियादो पहॅुचे। यहां पुराना थाना परिसर में ग्रामीणों, गणमान्य नागरिकों से लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की और संवाद किया। लोगों ने मड़ियादो में पेयजल समस्या बताई, साथ ही जोगी डाबर सबधारा नाला की साफ सफाई, पुलिस लाइन बोरबेल मोटर सुधार की मांग की, जिस पर सभी समस्याओं के निराकरण की बात कही।

Breaking news पन्ना दमोह सिमरिया के पास सड़क हादसा देख cm ने रोका कारकेट..

जितने भी गांव के निवासी है, सभी लोग मतदान अवश्य करें। आपकी समस्याओं का निवारण बिल्कुल यथा समय किया जाएगा, जिसके लिये आप बिल्कुल चिंता ना करें। वोट सभी को डालना है, जो लोग वोटर हैं जिनके पास मताधिकार है, उन्हें वोट डालना चाहिए। मड़ियादों का नाम जंगल, जमीन और जल इन सभी के लिए अच्छा होना चाहिए, इस बात के लिए नहीं होना चाहिए कि यहां पर वोटिंग कम हुई है।

Breaking news पन्ना दमोह सिमरिया के पास सड़क हादसा देख cm ने रोका कारकेट..

सोसायटी में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी केन्द्र का निरीक्षण करने पहॅुचें, यहां पर समुचित व्यवस्थाएं और आवश्यक सामग्री नहीं होने पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Loksabha Election 2024 -21 राज्य 100 लोकसभा सीट ,मतदान शुरू,प्रधानमंत्री ने मतदान की की अपील

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *