वाराणसी याचिकाकर्ता द्वारा याचिका वापस लिए जाने के अनुक्रम में खारिज

0
 वाराणसी

 वाराणसी

 वाराणसी याचिकाकर्ता द्वारा याचिका वापस लिए जाने के अनुक्रम में खारिज

पिण्डरा विधानसभा में याचिका निस्तारण के फलस्वरूप बाधित ईवीएम एवं वीवीपैट को स्ट्रांग रूम खोलने की अनुमति प्राप्त हो गयी है।

याचिकाकर्ता द्वारा याचिका वापस लिए जाने के अनुक्रम में खारिज (dismissed) कर दिया गया है।

वाराणसी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 से संबंधित निर्वाचन याचिका संख्या-7/2019 (74-मछलीशहर (अ०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 384-
पिण्डरा विधानसभा में याचिका त्रिभुवन राम बनाम भोलानाथ व 13 अन्य के निस्तारण के फलस्वरूप बाधित ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट को स्ट्रांग रूम खोलने की अनुमति प्राप्त हो गयी है।
उल्लेखनीय है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2019 (74-मछलीशहर (अ०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 384-पिण्डरा विधानसभा में याचिका से संबंधित निर्वाचन याचिका को मा0 उच्च न्यायालय,
इलाहाबाद ने अपने आदेश 08/02/2024 द्वारा याचिकाकर्ता द्वारा याचिका वापस लिए जाने के अनुक्रम में खारिज (dismissed) कर दिया गया है। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी (वि०रा०)/प्रभारी अधिकारी ई०वी०एम० वन्दिता श्रीवास्तव ने दी है।

चाणक्य न्यूज़ इंडिया वाराणसी मंडल हेड अनिल तिवारी की रिपोर्ट09:44 PM

सिद्धार्थ नगर एक व्यक्ति को 20 बर्ष का सश्रम कारावास की सजा

सिद्धार्थ नगर जिले में लोकसभा चुनाव में लगे सरकारी कर्मचारी

कोरबा लोकसभा के चिरमिरी में जनसभा को संबोधित कर रही प्रियंका गाँधी

गुजरात में दो दिन के दौरे पर है पीएम मोदी

हाईकोर्ट वकीलों के एक संगठन की याचिका पर सुनवाई

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *