मलेशियाई नेवी के 2 हेलिकॉप्टर टकराये ,हादसे में 10 लोगों की मौत

0
chanakya news india

मलेशियाई नेवी के 2 हेलिकॉप्टर टकराये ,हादसे में 10 लोगों की मौत

मलेशियाई नेवी के 2 हेलिकॉप्टर टकराये ,हादसे में 10 लोगों की मौत

परेड रिहर्सल में हादसा

एक हेलिकॉप्टर स्विमिंग पूल, दूसरा स्टेडियम में गिरा

HEADLINES देश दुनिया की बड़ी खबरे ,अमेठी से लड़ सकते है राहुल चुनाव

मलेसिआ नेवी के दो हेलीकॉप्टर टकराएं जिसमे 10 लोगों की मौत हो गयी है| मलेशियान नेवी के बताने से पता चला कि रॉयल मलेशियन परेड के दौरान ये हादसा हुआ जिससे कई लोगों की मौत हुई | हादसा सुबह 9:30 बजे दिन मंगलवार को लुमूत लेवल बेस पर हुआ | सभी शवों को अस्पताल भेजा गया है मृतकों की आयु 40 वर्ष से काम बताई जा रही है |

Loksabha Election 2024 -21 राज्य 100 लोकसभा सीट ,मतदान शुरू,प्रधानमंत्री ने मतदान की की अपील

मलेशिया के रक्षा मंत्री दातुक सेरी मोहम्मद घटनास्थल के लिए निकल चुके हैं | । उन्होंने जनता से हादसे का वीडियो शेयर नहीं करने की अपील की है। हादसे के बाद मलेशिया के राजा सुल्तान इब्राहिम ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

सूर्यग्रहण से परेशान महिला ने पति-बच्चों की जान ली

सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन्होंने घटना की जांच पर नजर रखने की बात कही। , हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद रॉयल मलेशियाई नेवी की 90वीं सालगिरह का सेलिब्रेशन टल सकता है।इससे पहले मार्च में मलेशिया की मैरीटाइम इन्फोर्समेंट एजेंसी का एक हेलिकॉप्टर रेस्क्यू मिशन के दौरान क्रैश हो गया था। मछली पकड़ने वालों ने पायलट समेत 4 लोगों को रेस्क्यू कर लिया था। वहीं फरवरी में भी मलेशिया का एक एयरक्राफ्ट सेलंगौर शहर में क्रैश हो गया था। इस दौरान पायलट समेत 2 लोगों की मौत हुई थी।

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *