GAYA गेहूं अधिप्राप्ति हेतु गया जिला अन्तर्गत कार्ययोजना

0

GAYA गेहूं अधिप्राप्ति हेतु गया जिला अन्तर्गत कार्ययोजना

गया, 20 अप्रैल 2024,

रब्बी विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत जिला में पैक्स / व्यापारमंडलों द्वारा ऑनलाईन निबंधित

किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ अधिप्राप्ति का कार्य किया जा रहा है।

किडनी मरीज ने तोड़ा दम, जिला अस्पताल में मरम्मत के चलते डायलिसिस मशीन को किया बंद

गेहूँ अधिप्राप्ति के लिये पंचायत स्तर पर पैक्स एवं प्रखंड स्तर पर व्यापारमंडल द्वारा गेहूँ अधिप्राप्ति कार्य हेतु क्रय केन्द्र की स्थापना की गई है।

गेहूँ अधिप्राप्ति की पुरी प्रक्रिया ऑनलाईन प्रोक्युरमेंन्ट सिस्टम आधारित है। पैक्स/व्यापारमंडल में उन्हीं किसानों से गेहूँ क्रय किया जायेगा जिनके द्वारा कृषि विभाग के पोर्टल (www.dbtagriculture.bihar.gov.in) पर भूमि संबंधी विवरण दी गई है।

भूमि से संबंधित तथा अन्य सूचनाओं को अंकित किये जाने के पश्चात उन किसानों से गेहूँ का क्रय पंचायत स्तर पर पैक्स एवं प्रखंड स्तर पर व्यापारमंडल द्वारा स्थापित क्रय केन्द्र पर किया जा सकेगा।

कृषि विभाग में निबंधित रैयत किसान निबंधन संख्या के आधार पर कृषि विभाग के उपरोक्त पोर्टल पर भूमि से संबंधित तथा अन्य सभी वांछित सूचनाओं को अंकित किये जाने के पश्चात स्वतः जनित घोषणा पत्र के आधार पर अपने पंचायत स्तर पर पैक्स एवं प्रखंड स्तर पर व्यापारमंडल द्वारा खोले गये क्रय केन्द्र में अधिकतम 150 क्वीं० गेहूँ की बिक्री कर सकेगें।

गैर रैयती किसान निबंधन संख्या के आधार पर कृषि विभाग के उपरोक्त पोर्टल पर भूमि से संबंधित तथा अन्य सभी वांछित सूचनाओं को अंकित किया जायेगा तत्पश्चात स्वतः जनित घोषणा पत्र पर किसान सलाहकार/वार्ड सदस्य अथवा उनके अनुपस्थिति में कृषि समन्वयक एवं वार्ड सदस्य/मुखिया/पंचायत समिति / जिला परिषद सदस्य के द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिहस्ताक्षरित कराकर अधिकतम 50 क्वीं० गेहूँ अपने पंचायत स्तर पर पैक्स एवं प्रखंड स्तर पर व्यापारमंडल के

गया जनसभा से पहले वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों ने किया निरिक्षण , दिया निर्देश

क्रय केन्द्र पर बिक्री कर सकेगें। रब्बी विपणन मौसम 2024-25 में गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275/- रू0 प्रति क्वीं० निर्धारित है एवं गेहूँ अधिप्राप्ति कार्य कार्य दिनांक 15.03.2024 से 15.06.2024 तक किया जाना है। रब्बी विपणन मौसम 2024-25 में पैक्स/व्यापारमंडलों द्वारा जिला के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ अधिप्राप्ति हेतु जिला का लक्ष्य 11987.00 मे०टन निर्धारित किया गया है।

किसानों का भुगतान गेहूँ बेचने के उपरांत 48 घंटे के अंदर किया जायेगा।

आयुक्त कार्यालय में बीएड के छात्र/छात्राओं को मतदान हेतु शपत दिलाया गया

वर्तमान समय में अभीतक मात्र 840 किसानों द्वारा गेहूँ अधिप्राप्ति के लिये ऑनलाईन आवेदन किया गया है। सभी किसानों को यथाशीघ्र अपना ऑनलाईन आवेदन करा लेने की आवश्यकता है जिससे कि अपना गेहूँ बेच सकें।

आयुक्त कार्यालय में बीएड के छात्र/छात्राओं को मतदान हेतु शपत दिलाया गया

जिलान्तर्गत कुल 326 पैक्स / व्यापारमंडलों द्वारा गेहूँ अधिप्राप्ति का कार्य किया जायेगा, जिसमें अभी 62 समितियों में गेहूँ अधिप्राप्ति हेतु क्रय केन्द्र की स्थापना की जा चुकी है। एवं अन्य समितियों में भी क्रय केन्द्र स्थापित करने की प्रक्रिया की जा रही है।

अयोध्या राम मंदिर में 51 कलशो से हुआ प्रभु श्री राम लला का अभिषेक

किसान बन्धुओं से अनुरोध है कि वे अपने गेहूँ बिक्री हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करें।

GAYA गेहूं अधिप्राप्ति हेतु गया जिला अन्तर्गत कार्ययोजना

त्रिलोकी नाथ ब्यूरो हेड गया
चाणक्य न्यूज इंडिया लाइव टीवी

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *