दमोह हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी गिरफ्तार*

0
chankya news india

शिक्षकों ने सत्रारंभ में ही काली पट्टी बांध कर मनाया कला दिवस

दमोह हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरण –

दिनांक 27.04.2024 को प्रार्थी टीकाराम पटेल पिता चोखेलाल पटेल उम्र 37 साल निवासी पथरिया ने आरोपी नारायण बसोर और माधव बसोर दोनो निवासी पथरिया के विरूद्ध शराब पीने के लिये 100/- रूपये मांगे थे जो प्रार्थी के व्दारा मना करने पर आरोपी नारायण बंसल के व्दारा जान से मारने के लिये बल्लम से एवं आरोपी माधव बंसल के व्दारा लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया था जिसका प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पथरिया के कराया गया था, जहां डाक्टर व्दारा प्रार्थी को गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल दमोह रिफर किया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी नारायण बसोर व माधव बसोर के विरूद्ध अपराध धारा 294, 327, 307, 34 भा.द.वि. कायम किया गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक दमोह श्रुतकीर्ति सोमवंशी द्वारा आरोपीगणों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा व एसडीओपी पथरिया रघु केसरी के मार्ग दर्शन में विशेष टीम का गठन कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर दि. 02.05.2024 को आरोपी नारायण बंसल पिता हरिराम बंसल उम्र 56 वर्ष नि. पथरिया को मान. न्यायालय पेश किया गया ।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी – थाना प्रभारी पथरिया निरीक्षक सुधीर कुमार, उनि डी. पी. साहू, प्रआर. वीरेंद्र, प्रआर. संदीप कुशवाह, प्र0आर0 भगत सिंह, प्र.आर सौरभ टंडन, प्र0आर. राकेश अठ्या (सायवर सेल), आर. रामसिंह ठाकुर, आर.. विक्रम राठौर आर. देवेन्द्र ठाकुर, आर.शुभम् नामदेव, आर.ओमप्रकाश, आर. मोहन साहू का विशेष योगदान रहा।

कांग्रेस ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को उतारा

रतलाम विद्युत डीपी से आईल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

दमोह कलेक्टर श्री कोचर ने अस्थाई अतिक्रमण हटाने के दिये निर्देश

गाजीपुर मुख्तार अंसारी था देश का सबसे बड़ा माफिया, सपा प्रत्याशी का बयान निंदनीय- आशुतोष राय

गाजीपुर रेप का आरोपी गिरफ्तार

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *