44 घंटे की रेड , 49 करोड़ कैश मिला

0

44 घंटे की रेड , 49 करोड़ कैश मिला

सुप्रीम कोर्ट क्या 25 हजार नियुक्तियों में से सही तरीके से किए गए टीचर्स के अपॉइंटमेंट को अलग किया जा सकता है?

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला, CBI जांच पर SC की रोक

मुस्कान शर्मा || रिपोर्ट || दिल्ली ||

अर्पिता के घर से बरामद हुआ 49 करोड़ कैश और ज्वेलरी | ED ने पार्थ चटर्जी के ठिकानो समेत 14 जगह छापेमारी की उसी दौरान अर्पिता से जुडी जानकारी निकल कर आयी | ED ने इसी दौरान अर्पिता के घर छापा मारा जिसमे 21 करोड़ कैश और प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी बरामद हुए 60 लाख की विदेशी करेंसी, 20 फोन और अन्य दस्तावेज मिले। 24 जुलाई को ED ने अर्पिता और पार्थ को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद एक और छापेमारी में अर्पिता के घर से 27.9 करोड़ रुपए कैश मिला। इसमें 2000 रुपए और 500 रुपए के नोटों के बंडल थे। इसके अलावा 4.31 करोड़ रुपए का गोल्ड मिला। इसमें 1-1 किलो की 3 सोने की ईंटें, आधा-आधा किलो के 6 सोने के कंगन और अन्य ज्वेलरी शामिल हैं।

 

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बंगाल शिक्षक घोटाले में सरकारी जाँच पर रोक लगा दी है सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि क्या 25 हज़ार शिक्षार्थियों में से सही तरीके से नियुक्त किये जाने वाले शिक्षार्थियों को अलग किया जा सकता है | याचिका जाहिर की थी कि हाईकोर्ट के उस बयान पर रोक लगा दी जाये जिसमे सभी नियुक्ति को रद्द किया गया है इसका फैसला 6 मई को होगा |
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि देखिए इसे किस तरह से किया गया है। ओएमआर शीट को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। मिरर इमेज नहीं हैं। जो लोग पैनल में नहीं थे, उन्हें रिक्रूट किया गया। यह पूरी तरह फ्रॉड है। दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट ने सोमवार (22 अप्रैल) को 2016 में की गई 25 हजार 753 नियुक्तियों को रद्द कर दिया था।​ हाईकोर्ट ने इन शिक्षकों को 7-8 साल के दौरान मिली सैलरी 12% इंटरेस्ट के साथ लौटाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके लिए कोर्ट ने 6 हफ्ते का समय दिया है।

जयपुर समेत 6 एयरपोर्ट पर ब्लास्ट की धमकी:

बंगाल में रामनवमी पर चले पत्थर, अधीर की सीट फंसी:

मंडे मेगा स्टोरी-BJP 370 सीटें जीतेगी या 303 भी मुश्किल:

दिल्ली तीसरे चरण से पहले शुरू हुआ आरोप – प्रत्यारोप

गया जिला अधिकारी ने गेहू और धान को लेकर की बैठक

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole