जयपुर समेत 6 एयरपोर्ट पर ब्लास्ट की धमकी:

0
chankya news india

जयपुर

जयपुर समेत 6 एयरपोर्ट पर ब्लास्ट की धमकी:

मेल में लिखा- 3 एयरलाइंस में भी प्लांट किए बम, इसको हल्के में मत लेना
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही देश के 6 से ज्यादा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सोमवार सुबह एयरपोर्ट की ऑफिशियल आईडी पर ई-मेल भेजकर यह धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने एयरपोर्ट के साथ ही तीन एयरलाइंस में भी बम प्लांट किए जाने की बात कही है।

टेरेराइजर्स-111 ग्रुप की ओर से बताकर मेल में लिखा गया है- इसको हल्के में मत लेना। एयरपोर्ट सुरक्षा जवानों ने पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड ने एयरपोर्ट पर सर्च अभियान चलाया है। विजिलेंस टीम ई-मेल करने व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

SHO (एयरपोर्ट) मोतीलाल ने बताया- सुबह करीब 9:45 बजे जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट की ऑफिशियल ई-मेल पर किसी व्यक्ति ने धमकी भरा मेल भेजा था। एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई। पुलिस ने एयरपोर्ट सुरक्षा जवानों के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की ओर से पूरे एयरपोर्ट परिसर और उसके आस-पास की जांच की जा रही है। सर्च ऑपरेशन में अभी तक एयरपोर्ट परिसर में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है।
मेल लिखकर दी धमकी
जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट की ऑफिशियल ई-मेल पर मेल कर धमकी दी गई। धमकी भरे मेल में लिखा- हमने एयरपोर्ट के विभिन्न हिस्सों में बम लगा दिया है। एयरपोर्ट के साथ ही तीन एयरलाइंस में भी बम प्लांट किया गया है। इसको हल्के में नहीं लेना। टेरेराइजर्स-111 ग्रुप

इंडिया के कई एयरपोर्ट पर भेज धमकी भरा मेल
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही वाराणसी, चड़ीगढ़, श्रीनगर सहित भारत के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इंडिया के इन सभी एयरपोर्ट की ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर ये धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। मेल करने वाले ने सभी को एक साथ धमकी भरा मेल किया है।
5 महीने में चौथी बार मिली एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी
पिछले चार महीने में यह चौथी बार है, जब जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इससे पहले इसी साल 26 अप्रैल, 16 फरवरी और 2023 में 27 दिसंबर को एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी। 26 अप्रैल को एयरपोर्ट के ऑफिशियल फीडबैक आईडी और दो बार ऑफिशियल कस्टमर केयर आईडी पर ईमेल आया था, जिसमें एयरपोर्ट पर बम रखा होने की धमकी दी गई थी। इसके बाद बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और एयरपोर्ट की सभी सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त अभियान चलाकर जांच की, लेकिन किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इसके बाद एयरपोर्ट थाने में केस दर्ज करवाया गया।

ये खबर भी पढ़ें
जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी:ईमेल में लिखा- पकड़ सको तो पकड़ लो; डेढ़ घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। एयरपोर्ट के ऑफिशियल फीडबैक आईडी पर शुक्रवार दोपहर धमकी भरा ईमेल आया
इसके बाद एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों के साथ ही एंटी बम स्क्वॉड ने सर्च अभियान चलाया। साइबर टीम भी जांच में जुट गई है।

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole