चेतगंज पुलिस द्वारा 1.125 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

0
चेतगंज पुलिस

चेतगंज पुलिस

थाना पुलिस चेतगंज द्वारा 1.125 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर चोरी

लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में,

श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक चेतगंज के नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 1.125 किलोग्राम अवैध गांजा सहित सतेन्द्र गुप्ता पुत्र रामसुन्दर गुप्ता निवासी विवेकानन्द कालोनी मे स्थित बर्फखाना वाले बाड़ा थाना चेतगंज वाराणसी उम्र लगभग 25 वर्ष को बेनबाबा मन्दिर के पास आज दिनांक 01.05.2024 को 1.125 किलोग्राम अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 58/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस में पंजीकृत किया गया ।

घटना का विवरणः- दि0 01/05/2024 को थाना चेतगंज पुलिस को मुखबीर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि बेनिया तिराहे के आगे स्थित हमदर्द दवाखाना के पास वाली गली मे बेनीबाबा मन्दिर के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में झोला लेकर गांजा बेच रहा है मुखबिर खास की सूचना पर थाना चेजगंज पुलिस अभियुक्त सतेन्द्र गुप्ता पुत्र रामसुन्दर गुप्ता निवासी विवेकानन्द कालोनी मे स्थित बर्फखाना वाले बाड़ा थाना चेतगंज वाराणसी उम्र लगभग 25 वर्ष को 1.125 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ हिरासत पुलिस में लिया गया ।

विवरण पूछताछः- पकडे गये व्यक्ति से से पूछताछ की गयी तो बताया कि मै ऐसे ही गांजा बेचकर अपना खर्चा चलाता हूँ एवं अपना शौक पूरा करता हूँ ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सतेन्द्र गुप्ता पुत्र रामसुन्दर गुप्ता निवासी विवेकानन्द कालोनी मे स्थित बर्फखाना वाले बाड़ा थाना चेतगंज वाराणसी उम्र लगभग 25 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण- 1.125 किलोग्राम अवैध गांजा
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- हमदर्द दवाखाना बेनबाबा मन्दिर के थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी दिनांक 01.05.2024 को ।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
प्र0नि0 श्री आशीष कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज
उ0नि0 मो0 सुफियान खां प्रभारी पानदरीबा थाना चेतगंज
प्र0उ0नि0 रवि सिंह
का0 इमरान अली
का0 ब्रजेश कुमार

चाणक्य न्यूज़ इंडिया वाराणसी मंडल हेड अनिल तिवारी की रिपोर्ट

विवरण पूछताछः- पकडे गये व्यक्ति से से पूछताछ की गयी तो बताया कि मै ऐसे ही गांजा बेचकर अपना खर्चा चलाता हूँ एवं अपना शौक पूरा करता हूँ ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सतेन्द्र गुप्ता पुत्र रामसुन्दर गुप्ता निवासी विवेकानन्द कालोनी मे स्थित बर्फखाना वाले बाड़ा थाना चेतगंज वाराणसी उम्र लगभग 25 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण- 1.125 किलोग्राम अवैध गांजा
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- हमदर्द दवाखाना बेनबाबा मन्दिर के थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी दिनांक 01.05.2024 को ।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
प्र0नि0 श्री आशीष कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज
उ0नि0 मो0 सुफियान खां प्रभारी पानदरीबा थाना चेतगंज
प्र0उ0नि0 रवि सिंह
का0 इमरान अली
का0 ब्रजेश कुमार

जौनपुर-मछलीशहर लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

चाणक्य न्यूज़ इंडिया वाराणसी मंडल हेड अनिल तिवारी की रिपोर्ट

 

विवरण पूछताछः- पकडे गये व्यक्ति से से पूछताछ की गयी तो बताया कि मै ऐसे ही गांजा बेचकर अपना खर्चा चलाता हूँ एवं अपना शौक पूरा करता हूँ ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सतेन्द्र गुप्ता पुत्र रामसुन्दर गुप्ता निवासी विवेकानन्द कालोनी मे स्थित बर्फखाना वाले बाड़ा थाना चेतगंज वाराणसी उम्र लगभग 25 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण- 1.125 किलोग्राम अवैध गांजा
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- हमदर्द दवाखाना बेनबाबा मन्दिर के थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी दिनांक 01.05.2024 को ।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
प्र0नि0 श्री आशीष कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज
उ0नि0 मो0 सुफियान खां प्रभारी पानदरीबा थाना चेतगंज
प्र0उ0नि0 रवि सिंह
का0 इमरान अली
का0 ब्रजेश कुमार

चाणक्य न्यूज़ इंडिया वाराणसी मंडल हेड अनिल तिवारी की रिपोर्ट

विवरण पूछताछः- पकडे गये व्यक्ति से से पूछताछ की गयी तो बताया कि मै ऐसे ही गांजा बेचकर अपना खर्चा चलाता हूँ एवं अपना शौक पूरा करता हूँ ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सतेन्द्र गुप्ता पुत्र रामसुन्दर गुप्ता निवासी विवेकानन्द कालोनी मे स्थित बर्फखाना वाले बाड़ा थाना चेतगंज वाराणसी उम्र लगभग 25 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण- 1.125 किलोग्राम अवैध गांजा
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- हमदर्द दवाखाना बेनबाबा मन्दिर के थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी दिनांक 01.05.2024 को ।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
प्र0नि0 श्री आशीष कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज
उ0नि0 मो0 सुफियान खां प्रभारी पानदरीबा थाना चेतगंज
प्र0उ0नि0 रवि सिंह
का0 इमरान अली
का0 ब्रजेश कुमार

चाणक्य न्यूज़ इंडिया वाराणसी मंडल हेड अनिल तिवारी की रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *