दमोह नेशनल लोक अदालत 11 मई के आयोजन हेतु मीडियाजनों के साथ बैठक सम्पन्न

0
दमोह नेशनल लोक अदालत

दमोह में लोकअदालत का क्या है उद्देश्य ,लोक अदालत का कितना मिलेगा लाभ

ब्यूरो चीफ सुरेश पटेल दमोह

हटा संवाददाता —पुष्पेन्द्र पाण्डे मोनू 9893020681

राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण होने से पक्षकारों के मध्य संबंध मधुर बने रहते हैं-जिला न्यायाधीश धर्मेश भट्ट

===
नेशनल लोक अदालत 11 मई के आयोजन हेतु मीडियाजनों के साथ बैठक सम्पन्न

≠==

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष अजय प्रकाश मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में जिला दमोह एवं तहसील न्यायालय हटा, पथरिया एवं तेंदूखेड़ा में 11 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। नेशनल लोक अदालत के आयोजन के संबंध में मीडियाजनों के साथ जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव धर्मेश भट्ट की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन ए.डी.आर. भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय में किया गया । बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया सहित मीडियाजन मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव 2024 मंगलवार को PM मोदी ने कहा,राहुल का जवाब ?

जिला पदाधिकारी ने शुद्ध पेयजल व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया।

44 घंटे की रेड , 49 करोड़ कैश मिला

 

जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव धर्मेश भट्ट ने बताया 11 मई को वर्ष की द्वितीय नेशनल लोक अदालत आयोजित की जायेगी जिसमें आपसी राजीनामा के आधार पर प्रकरणों का अंतिम निराकरण किया जायेगा। लोक अदालत के माध्यम निराकृत होने वाले प्रकरणों की कोई अपील नहीं होती, इस प्रकार प्रकरण का अंतिम निराकरण हो जाता है। राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण होने से पक्षकारों के मध्य संबंध मधुर बने रहते है। उन्होंने बताया मोटर दुर्घटना दावा के प्रकरणों में प्रिसिटिंग के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण किये जाने हेतु बीमा कंपनियों के साथ प्रिसिटिंग्स आयोजित की जाकर प्रकरणों की सहमति प्राप्त की जा रही है । उन्होंने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से नेशनल लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किये जाने का आग्रह किया । लोगों का बढ़-चढ़कर इसमें सहयोग भी मिल रहा है, प्रचार प्रसार भी पूरे उत्साह के साथ किया जा रहा है, अधिवक्ताओं की ओर से भी हमें अपेक्षित सहायोग मिल रहा है, जनसाधारण में भी विशेष रूचि दिखाई दे रही है।

दमोह ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 03 मई से प्रारंभ

उन्होंने कहा लोक अदालत के माध्यम से जिन प्रकरणों का निराकण होता है उसमें दोनों ही पक्षों की सहमति से आपसी राजीनामा के आधार पर अंतिम निराकरण किया जाता है, इसके पश्चात कोई अपील वरिष्ठ न्यायालय में भी किसी पक्षकार को चुनौती देने की अधिकारिता नहीं होती है और इसकी आवश्यकता भी नहीं होती है। इस प्रकार से उभय पक्ष की सहमति से जो निराकरण होता है, उसमें दोनों ही पक्षों को संतुष्टि भी मिलती है और अंतिम निर्णय होता है, उसके उपरांत जो उनकी कोर्ट फीस रहती है वह भी उन्हें वापिस दिलाई जाती है। इस प्रकार न सिर्फ सामाजिक रूप से बल्कि आर्थिक रूप से भी विबाद का उचित और अंतिम निराकरण होता है।

 

दमोह नेशनल लोक अदालत 11 मई के आयोजन हेतु मीडियाजनों के साथ बैठक सम्पन्न,आखिर क्या है मकसद ,दमोह में लोकअदालत का क्या है उद्देश्य ,लोक अदालत का कितना मिलेगा लाभ

उन्होंने कहा लोक अदालत के माध्यम से जिन प्रकरणों का निराकण होता है उसमें दोनों ही पक्षों की सहमति से आपसी राजीनामा के आधार पर अंतिम निराकरण किया जाता है, इसके पश्चात कोई अपील वरिष्ठ न्यायालय में भी किसी पक्षकार को चुनौती देने की अधिकारिता नहीं होती है और इसकी आवश्यकता भी नहीं होती है। इस प्रकार से उभय पक्ष की सहमति से जो निराकरण होता है, उसमें दोनों ही पक्षों को संतुष्टि भी मिलती है और अंतिम निर्णय होता है, उसके उपरांत जो उनकी कोर्ट फीस रहती है वह भी उन्हें वापिस दिलाई जाती है। इस प्रकार न सिर्फ सामाजिक रूप से बल्कि आर्थिक रूप से भी विबाद का उचित और अंतिम निराकरण होता है।

 

 

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *