मोदी : जहां प्रियंका और राहुल ने किया चुनाव प्रचार वहां घटा मतदान

0
chankya news india

राहुल गाँधी ने बीजेपी पर बोला हमला कहा पीएम रेपिस्ट के लिए वोट मांग रहे है

मोदी : जहां प्रियंका और राहुल ने किया चुनाव प्रचार वहां घटा मतदान

मुस्कान शर्मा || रिपोर्ट || दिल्ली ||

मोदी ने 9 दौरों में 10 सीटें कवर की, 9 पर घटा 1 पर बढ़ा मतदान प्रतिशत |

लोकसभा चुनाव के दोनों चरण प्रदेश में संपन्न हो चुके है | हलाकि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपने अपने मत बढ़ने का दवा किआ था लेकिन मत प्रतिशत घटने को देखकर दोनों ही पार्टियां चिंता में है | मत प्रतिशत को लेकर सबसे कम मतदान राजिस्थान में हुआ | गजब की बात तो ये है कि दोनों पार्टीयो ने जहाँ जहा रोड शो किये और रैली की वह पर भी मत प्रतिशत काम आया यहाँ तक की प्रधानमंत्री ने राजिस्थान में कुल 9 दौरे किये और वहां पर भी मत प्रतिशत सबसे कम है | वह केवल 1 शीट पर मतदान शीट पर बढ़ा |
इसी तरह प्रियंका और राहुल ने कुल 6 शीटों पर प्रचार किया लेकिन उन शीटों पर भी भी मतदान प्रतिशत बहुत कम निकला जिसे लेकर कांग्रेस चिंता में है | हलाकि सिर्फ़द कांग्रेस ही नहीं बीजेपी भी चिंता में है क्युकी दोनों ही पार्टी की मत प्रतिशत बहुत कम है| जिस तरीके से बीजेपी और कांग्रेस ने मत का नडजा लगाया होगा उसके हिसाब से मत प्रतिशत बहुत काम निकल कर सामने आया है |
आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है पार्टीयाँ एक दूसरे पर आरोप लगाने में लगी है हलाकि ये तो 4 जून को ही निकल कर समाने आएगा की किसका आरोप सही है और किसका नहीं |
उसके बाद मोदी की दूसरी सभा 5 अप्रैल को चूरू, तीसरी सभा 6 अप्रैल को पुष्कर, चौथी सभा 11 अप्रैल को करौली और पांचवीं सभा 12 अप्रैल को बाड़मेर में हुई। 12 अप्रैल को दौसा में प्रधानमंत्री का रोड शो भी हुआ था | इसके बाद दूसरे चरण में पीएम मोदी ने 21 अप्रेल को जालौर औऱ बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित किया। वहीं 23 अप्रेल को मोदी की टोंक-सवाईमाधोपुर में अंतिम जनसभा हुई थी।

कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने राजस्थान में चुनाव प्रचार की बागदौड़ संभाली थी। पहले चरण में राहुल गांधी ने राजस्थान की दो लोकसभा सीटों श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ और जोधपुर के फलोदी में जनसभा की थी।

वहीं प्रियंका गांधी ने सबसे पहले सोनिया गांधी के साथ 6 अप्रैल को जयपुर में सभा को संबोधित किया। उसके बाद प्रियंका की दौसा और जालोर में जनसभा हुई। उन्होंने अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो भी किया।

लेकिन दूसरे चऱण में राहुल और प्रियंका गांधी सहित किसी भी केन्द्रीय नेता की राजस्थान में कोई सभा नहीं हुई।

लोकसभा चुनाव 2024 रुपाली गांगुली हुई भाजपा में शामिल

परमार बोले- 17 विधानसभा में नहीं मिला कोई नेता

दिल्ली एनसीआर में एक ही ईमेल से  100 स्कूलों में बम होने की धमकी

दमोह ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 03 मई से प्रारंभ

लोकसभा चुनाव 2024 मंगलवार को PM मोदी ने कहा,राहुल का जवाब ?

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *