जयपुर से मुंबई-पुणे शहरों का किराया हुआ कम

0
जयपुर से मुंबई-पुणे

मुंबई-पुणे

जयपुर से मुंबई-पुणे सहित बहुत शहरों का किराया हुआ कम
मुंबई-पुणे

अप्रैल-मई में कम रहेगा यात्रियों का आवागमन

दमोह एस.एस.टी. और एफ.एस.टी. की समीक्षा बैठक संपन्न

जयपुर के हवाई यात्रियों के लिए एक राहत की खबर

वाराणसी दस बड़े बकायेदारों से एक सप्ताह में राजस्व वसूली सुनिश्चत कराने हेतु निर्देशित

, क्योंकि पर्यटकों की संख्या में कमी होने और हवाई यात्रियों (फ्रिक्वेंट फ्लायर) की संख्या में कमी आने से कई एयरलाइंस कंपनियों ने किराये की दरों में कटौती की है। ऐसे में अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह अच्छा मौका है। दरअसल, ट्रेनों में लंबी वेटिंग की वजह से लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहे हैं।

BJP के नेतृत्व वाले NDA को 40 से 45 सीटें मिलती दिख रही

 

 

 

 

ऐसे में लोगों को अधिक किराया देकर हवाई यात्रा के लिए मजबूर होना पड़ता है। अब ऐसा नहीं है, क्योंकि थोड़ा बजट बढ़ाने पर हवाई यात्रा अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इन दिनों हवाई यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या कम है

कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी प्रमोद पांडेय बने स्मृति ईरानी की चिंता का कारण,

क्योंकि प्रदेश में पर्यटन सीजन मार्च तक रहता है। इसके साथ ही कुछ शहरों के लिए व्यापार या पढ़ाई के सिलसिले में यात्रा करने वाले भी कम हुए हैं। इस कारण एयरलाइंस ने कई शहरों के लिए हवाई किराये की दरों में कटौती की है।

 

जयपुर से मुंबई का किराया 4245 रुपए

जयपुर से मुंबई का हवाई किराया अपेक्षाकृत रूप से कम हुआ।
जयपुर से मुंबई के लिए रोजाना 11 फ्लाइट संचालित होती हैं।
हालांकि ऑन दी स्पॉट बुकिंग में किराया बढ़ जाता है।
इसी तरह पुणे के लिए किराया 4489 रुपए है।
पुणे के लिए जयपुर से रोजाना 3 फ्लाइट संचालित होती हैं।
जयपुर से अहमदाबाद रोजाना 4 फ्लाइट और किराया 4022 रुपए।

https://chankyanewsindia.com/14411

जयपुर से दिल्ली के लिए रोजाना 6 फ्लाइट और किराया 2321 रुपए।
जयपुर से उदयपुर के लिए रोजाना 2 फ्लाइट और 3768 रुपए किराया।
जयपुर से जोधपुर के लिए 1 फ्लाइट, किराया 3435 रुपए।
जयपुर से हैदराबाद के लिए रोजाना 5 फ्लाइट और किराया 5119 रुपए।

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *