दिल्ली एनसीआर में एक ही ईमेल से  100 स्कूलों में बम होने की धमकी

0

परमार बोले

दिल्ली एनसीआर में एक ही ईमेल से  100 स्कूलों में बम होने की धमकी

मुस्कान शर्मा || दिल्ली || रिपोर्ट ||

दिल्ली एनसीआर के 100 स्कूलों में बम होने की धमकी मिली और धमकी एक ही ईमेल से भेजी गयी थी | ईमेल आज सुबह 5 :36 पर भेजा गया है | पुलिस तक सूचना पहुँचते ही पुलिसकर्मियों ने स्कूलों को खाली कराया | सभी स्कूलों में पुलिस , दमकल की गाड़ियां , और एम्बुलेंस पहुंच चुकी है साथ हुई ईमेल भेजे जाने वाले का पता भी लगाया जा रहा है | बम की तलाशी की जा रही है |
DPS द्वारका, DPS वसंत कुंज, DPS नोएडा, DPS रोहिणी, ग्रीन वैली नजफगढ़, DAV पीतमपुरा, मदर मैरी स्कूल मयूर विहार, संस्कृति स्कूल, DAV साउथ वेस्ट और एमिटी साकेत के नाम सामने आए हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 100 स्कूलों को धमकी भरा मेल भेजा गया है।
गृहमंत्रालय का कहना है कि घबराने की जरुरत नहीं है सुरक्षा एजेंसियां कार्यवाही कर रही हैं और साथ ही प्रोटोकॉल के तहत एक्शन लिया जा रहा है |
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक पुलिस को यही पता लगा है कि धमकी वाला मेल देश के ही किसी हिस्से से स्कूलों को भेजा गया है। शक है कि आईपी एड्रेस एक है और सर्वर विदेश में हो सकता है।
पुलिस और प्रशासन ने पेरेंट्स को परेशान नहीं होने की सलाह दी। बताया कि सभी सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।

दमोह ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 03 मई से प्रारंभ

लोकसभा चुनाव 2024 मंगलवार को PM मोदी ने कहा,राहुल का जवाब ?

जौनपुर-मछलीशहर लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

जिला पदाधिकारी ने शुद्ध पेयजल व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया।

दमोह में एमआरपी से ज्यादा बेची जा रही शराब

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *