दमोह गर्मी के मौसम में खान -पान और साफ- सफाई का रखें विशेष ध्यान

0

दमोह

दमोह गर्मी के मौसम में खान -पान और साफ- सफाई का रखें विशेष ध्यान

गर्मी के मौसम में खान -पान और साफ- सफाई का रखें विशेष ध्यान
===दमोह हेड ब्यूरो एस के पटेल चाणक्य न्यूज़ इंडिया

इन दिनों आमजन की शादी -विवाह, मांगलिक कार्यों में आवाजाही ज्यादा बनी हुई है। ऐसे में गंदगी, गलत खानपान से कई लोग असमय ही बीमार हो जाते हैं। ऐसे में अपने आपको स्वस्थ बनाए रखने के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजिनी जेम्स बेक ने एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने बताया कि तेज गर्मी के मौसम में खान-पान और साफ-सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। गर्मी से बचाव के लिए धूप के सीधे संपर्क में आने से बचें। कूलर, एसी से ठण्डक भरे कमरे से एकदम से बाहर निकलकर धूप में न जाये। दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच घर से निकलने से बचें। यदि अस्वस्थ महसूस करें तो तुरंत पानी का सेवन करें। किसी छायादार एवं ठण्डी जगह पर आराम करें।

सीएमएचओ डॉ. जेम्स बेक ने बताया कि लंबे समय तक बाहर धूप में रहने से बचें। गर्मी से बचाव के लिए ढीले-ढाले, सूती कपडे़ पहनें। अधिक डार्क रंग के एवं टाइट कपडे़ न पहनें। इससे पसीना ज्यादा आता है, गर्मी अधिक लगती है। खान-पान में स्वच्छता का ध्यान रखें। बाहर का तला-भुना और खुले में रखी कोई भी खाद्य- सामग्री खाने से बचें। तेल और मसालेदार भोजन से परहेज करें। एक बार में अधिक खाने से बचें। जितना जयादा हो सके तरल पदार्थों यथा नींबू पानी, गन्ने का रस, छाछ पियें जो कि बर्फीला न हो। मौसमी फल खरबूज, तरबूज, आम का पना, ककड़ी का सेवन करें। फूड प्वाइजनिंग से बचाव के लिए बाहर ठेलों में मिलने वाली सामग्री के सेवन से परहेज करें। ऐसा इसलिए क्योंकि देर तक रखा भोजन जल्दी खराब हो जाता है। ताजा, सुपाच्य भोजन करें।

दमोह ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 03 मई से प्रारंभ

लोकसभा चुनाव 2024 मंगलवार को PM मोदी ने कहा,राहुल का जवाब ?

जिला पदाधिकारी ने शुद्ध पेयजल व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया।

दमोह में एमआरपी से ज्यादा बेची जा रही शराब

44 घंटे की रेड , 49 करोड़ कैश मिला

 

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *