दमोह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कोचर के निर्देशन में मतदान सामग्री का हुआ वितरण

0

दमोह

दमोह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कोचर के निर्देशन में मतदान सामग्री का हुआ वितरण

====दमोह हेड ब्यूरो एस के पटेल चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी
श्री कोचर ने लिया सामग्री वितरण मतदान दलों की बैठक स्थल का जायजा
===
स्वास्थ्य, अग्नि शमन सहित सभी बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराई गई
====

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 07-दमोह संसदीय क्षेत्र का निर्वाचन आज 26 अप्रैल को प्रात: 07 बजे से प्रारंभ होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। मतदान की प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिये आज मतदान दलों को स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से सामग्री वितरण की गई। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री संबाशिवा और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र 54-पथरिया, 55-दमोह,56-जबेरा एवं 57-हटा (अजा) के स्ट्रांग रूमों को खोला गया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम, संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग आफीसर, जिला कोषालय अधिकारी अभिषेक हजारी सहित संबंधित जन मौजूद थे।

सामग्री वितरण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने मतदान दलों की बैठक व्यवस्था, सामग्री वितरण स्थल, वाहन पार्किग व्यवस्था आदि का जायजा लिया और मतदान दलों से सामग्री मिलने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने महिला कर्मियों से सामग्री वितरण के संबंध में चर्चा की और संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग आफीसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

मतदान दलों के बैठने के लिये व्यवस्था सुनिश्चित की गई, जिसमें विधानसभा वार मतदान दलों को बैठने के लिये कुर्सी टेबिल, ईव्हीएम वितरण के लिये अलग-अलग काउंटर बनाये गये, कूलर लगाये गये हैं, नोडल अधिकारियों की बैठक व्यवस्था, एम्बुलेंस वाहन, फायर बिग्रेड वाहन, ठंडा पेयजल, दूध-मठा टेंकर, मेडीकल सहायता केन्द्र, पीओएल व्यवस्था कक्ष, पुलिस बल सामग्री वितरण कक्ष, कम्युनिकेशन कक्ष, उद्घोषणा कक्ष, चलित प्रसाधन के साथ बुनियादी व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने कहा सभी दल यहां पर आ चुके हैं और सभी लोग इकट्ठा हो रहे हैं, अपनी-अपनी सामग्रियां ले रहे हैं, ईव्हीएम ले रहे हैं। लगभग 11 बजे के आसपास से मतदान दल रवाना होना शुरू हो जाएंगे। एक बार पूरी सामग्री का मिलान कर ले अच्छे से उसके बाद रवाना हों। बसों में सभी जगह पर रूट चार्ट लग गए हैं, बसों के गाइड बगैरा सभी उपलब्ध है, जैसे ही सामग्री पूरी एकत्रित हो जाएगी, उसके बाद पुलिस दल को साथ में लेकर के वाहन गाईड के माध्यम से बसें रवाना होना शुरू हो जाएगी।

उन्होंने कहा जितने टेंट लगे हैं सभी जगह पर कूलरों की व्यवस्था की है, सभी के लिए ठंडा पानी उपलब्ध कराया गया है। अमूल और सांची के स्टाल लगाए गए हैं। इसके अलावा हमने 800 के करीब कैंपर रखे हैं, जिसमें सभी के लिए ठंडा और व्यवस्थित पानी उपलब्ध है, पानी की कोई दिक्कत नहीं है। इसके साथ ही 6 एम्बुलेंस और 6 फायर फाईटर लगाये है, डॉक्टर की टीम हर विधानसभा क्षेत्र में है, सभी मतदान अधिकारियों को, मतदान दलों को और साथ में सेक्टर अधिकारियों को दवाइयों के पाऊच दिए हैं, इसके अलावा उनको वीडियो गाइड भी दी गई है कि कौन-कौन सी दवाई आपको किस काम में लेनी है। गर्मी को ध्यान में रखते हुए ये सारी व्यवस्थाएं करने काम किया गया है।

गाजीपुर शादी समारोह में गया था परिवार चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात

गाजीपुर खोये मोबाईल पाकर खिले चेहरे

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में 184 बच्चों का हुआ चयन

लोकतंत्र सेनानी बाल्मिकी सिंह का निधन

लोकसभा चुनाव :13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग जारी

 

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *