Big News:समाजसेवी अनिल अग्रवाल के अथक प्रयास से जरिडिह निवासी अभिषेक कुमार की 5 साल बाद बांग्लादेश से हुई वतन वापसी ।

0

 

झारखंड बोकारो से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट 

 

झारखंड।झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत जारीडीह बाजार स्थित गुरुद्वारा गली निवासी अभिषेक कुमार पिता स्वर्गीय घनश्याम प्रसाद थाना गांधीनगर बोकारो के निवासी अभिषेक कुमार मानसिक रूप से दीक्षित है विगत पांच वर्ष पहले 2018 को अपने गांव जरीडीह बाजार से लापता हुआ था इसकी काफी खोजबीन करने के बाद भी वह नहीं मिला जिसकी सूचना स्थानीय गांधीनगर थाना में भी दर्ज कराई गई थी उनके पिता स्व घनश्याम प्रसाद काफी हताश थे उसे वापस लाने के लिए इसी बीच बांग्लादेश से एक सूचना आई कि वह बांग्लादेश में जेल में बंद है उसे बात को लेकर समाज सेवी सह राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के स्टेट सेक्रेटरी अनिल अग्रवाल से परिजन मिलकर उक्त मामले पर अपनी मदद मांगी अनिल अग्रवाल ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय बोकारो एसपी और डीसी के साथ-साथ झारखंड के गवर्नर सहित केंद्रीय मंत्रियों से संपर्क कर उसकी वतन वापसी के लिए मार्ग प्रशस्त कराया और हाई कमिशन में भी उनकी लगातार वार्ता होते रही जिसका परिणाम है कि अभिषेक कुमार की सकुशल बिते दिन गुरुवार की रात्रि को वतन वापसी हो पाई , इससे परिवार के लोग काफी खुश है, इस संबंध में समाजसेवी अनिल अग्रवाल ने बताया कि उनकी मानसिक हालत कुछ ठीक नहीं है उनके इलाज के लिए रांची भेजा गया है अभिषेक कुमार की मां ने कहा कि अभिषेक कुमार के वतन वापसी का श्रेय सिर्फ और सिर्फ अनिल अग्रवाल जी को जाता है उनके अथक प्रयास से यह इतना बड़ा काम संभव हो पाया है मैं और मेरा पूरा परिवार अनिल अग्रवाल जी को अपनी ओर से धन्यवाद देती हूं इस वक्त मामले पर श्री अग्रवाल ने बताया कि इनके पिता से घनश्याम दास अपने बेटे के रिहाई के गुहार लगाई थी जिसके तहत हमने काफी अधिकारियों से संपर्क किया और अभिषेक कुमार सकुशल घर वापस आया इसके लिए भारत सरकार और बांग्लादेश सरकार को में बधाई देता हूं और तमाम अधिकारियों की बधाई देता हूं जिन्होंने इस कार्य में मदद किया मौके पर ओमप्रकाश कश्यप, मुकेश सिन्हा, पंकज साव ,निरल कुमार, जितेंद्र रजक सहित कई लोग उपस्थित रहे है।

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *