रामजान के दौरान बिजली पानी सफाई के लिए सौपा ज्ञापन

0

महोबा।इस्लाम धर्म के पवित्र एवं इबादत माह रमजान के दौरान बिजली पानी’ सफाई व्यवस्था तथा नमाज के दौरान प्रशासनिक सहयोग के लिए एआईएम के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी डा० प्रदीप कुमार चरखारी को ज्ञापन सौंपा। बतादें कि पवित्र माह रमजान 12 मार्च से प्रारम्भ हो रहा है और इस दौरान रोजदारों व नमाजियों की संख्या मस्जिदो मेंअधिक रहती है साथ ही दिन रात इबादत का दौर रमजान के दौरान चलता है इस दौरान लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े तथा इबादत में दखल न हो इसके लिए आल इण्डिया मजलिस–ए–इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष वारिश मंसूरी के नेतृत्व में स्थानीय नेताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा कर मांग की है कि। पवित्र माह रमजान के दौरान पीने के साफ पानी , बिजली की आपूर्ति’ निर्बाध रुप से आपूर्ति की जाए व मस्जिदों के पास पास सफाई व्यवस्था के साथ ही आवारा घूमने वाले सुअरों के विचरण पर रोक लगाए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान मुहम्मद कादिर’ वारिश’ इसरार सहित पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *