• Sat. Jan 11th, 2025 4:19:14 PM

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

Headlines मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ

Byadmin

Sep 11, 2024 #Headlines
HeadlinesHeadlines

Headlines मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ —  मणिपुर में हिंसक प्रदर्शन, 6 दिन इंटरनेट बैन, राहुल ने बताया आरक्षण कब खत्म होगा; अब अजमेर में ट्रेन पलटाने की साजिश

नमस्कार,

Headlines कल की बड़ी खबर मणिपुर हिंसा की रही, यहां 6 दिन तक इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है। एक खबर राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयानों से जुड़ी रही, जिनकी भारत में निंदा की जा रही है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. CBI केस में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत खत्म होगी। जांच एजेंसी ने उन्हें शराब नीति केस में 26 जून को गिरफ्तार किया था।
  2. राहुल गांधी वॉशिंगटन के कैपिटल हिल में अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शिकागो जाएंगे।

 

अब कल की बड़ी खबरें…

1. मणिपुर में छात्रों का हिंसक प्रदर्शन, RAF पर लोहे के छर्रे दागे; राज्य में 6 दिन तक इंटरनेट बैन

मणिपुर की राजधानी इंफाल में छात्रों ने लगातार दूसरे दिन राजभवन की ओर मार्च निकाला। इस दौरान छात्रों की सुरक्षाबलों से झड़प हुई। छात्रों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया और गुलेल से छर्रे मारे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे। हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र ने मणिपुर में 2,000 और CRPF जवान भेजने का फैसला किया है। राज्य में 15 सितंबर की शाम 3 बजे तक इंटरनेट बैन रहेगा। दो दिन गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज भी बंद रहेंगे।

यूनिफाइड कमांड CM को सौंपने की मांग: छात्रों का नेतृत्व कर रहे एम. सनाथोई चानू ने बताया- हमने DGP, राज्य सरकार के सुरक्षा सलाहकार को हटाने की मांग की है। CRPF के पूर्व DG कुलदीप सिंह के नेतृत्व में बनी यूनिफाइड कमांड राज्य सरकार को सौंपने की मांग की है। यानी, सेंट्रल और स्टेट फोर्स की कमान केंद्र की बजाय मुख्यमंत्री के पास हो।

मणिपुर हिंसा में अब तक 226 की मौत: मणिपुर में 3 मई, 2023 से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच आरक्षण को लेकर हिंसा चल रही है। हिंसा में अब तक 226 लोगों की मौत हो चुकी है। 1100 से ज्यादा लोग हुए। 65 हजार से ज्यादा लोग अपना घर छोड़ चुके हैं। ड्रोन हमले में 2 लोगों की मौत हुई है।

 

2. राहुल ने बताया भारत में आरक्षण कब खत्म होगा; मायावती बोलीं- राहुल आरक्षण छीनने की साजिश कर रहे

राहुल गांधी ने अमेरिका की जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी में संबोधन दिया। राहुल से पूछा गया कि भारत में आरक्षण कब तक चलेगा? उन्होंने कहा, ‘हम आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेंगे, जब भारत में निष्पक्षता होगी, फिलहाल वहां ऐसी स्थिति नहीं है। जब आप वित्तीय आंकड़ों को देखते हैं, तो आदिवासियों को 100 रुपए में से 10 पैसे मिलते हैं, दलितों को 100 रुपए में से 5 रुपए मिलते हैं और OBC को भी लगभग इतनी ही रकम मिलती है।’ उधर, बसपा चीफ मायावती ने राहुल के बयान की निंदा की। उन्होंने कहा, ‘राहुल के नाटक से सतर्क रहें, वे आरक्षण को खत्म करने की साजिश में जुटे हैं।’

राहुल का एक और बयान विवादों में: अमेरिका में दिए राहुल के एक और बयान की निंदा की जा रही है। राहुल ने कहा था, ‘भारत में सिख समुदाय के बीच इस बात की चिंता है कि उन्हें पगड़ी, कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी या नहीं? क्या वे गुरुद्वारे जा सकेंगे? ये चिंता सिर्फ सिखों की नहीं बल्कि सभी धर्मों के लिए है।’ इस पर भाजपा नेता हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘सिखों को भारत में तभी डर लगा था जब राहुल का परिवार सत्ता में था। मैं 6 दशकों से पगड़ी पहन रहा हूं।’

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

 

3. कोलकाता केस: जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल जारी; ड्यूटी जॉइन करने की डेडलाइन शाम 5 बजे खत्म कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर के विरोध में जूनियर डॉक्टर्स 31वें दिन हड़ताल पर रहे। उन्होंने राज्य के हेल्थ सेक्रेटरी को सस्पेंड करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सुप्रीम कोर्ट ने 9 सितंबर की सुनवाई में डॉक्टरों को 10 सितंबर शाम 5 बजे से पहले काम पर लौटने को कहा था। जूनियर डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें और पीड़ित को न्याय नहीं मिला है, इसलिए वे काम पर नहीं लौटेंगे।

हेल्थ डिपार्टमेंट ने बातचीत के लिए बुलाया: हेल्थ डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी ने जूनियर डॉक्टरों को बातचीत के लिए बुलाया। उन्होंने डॉक्टरों को ईमेल भेजकर 10 प्रतिनिधियों को आने को कहा। डॉक्टरों ने इस बैठक में जाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हम जिसका इस्तीफा मांग रहे हैं, वही बैठक बुला रहा है। यह हमारे लिए अपमानजनक है।

4. हरियाणा में BJP के 21 कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट आई: प्रदेश अध्यक्ष और 2 मंत्रियों के टिकट कटे

BJP ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी की। इसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली और 2 मंत्रियों समेत 7 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। एक सीट से उम्मीदवार बदला गया है। पिछला चुनाव हारे 2 पूर्व मंत्रियों को फिर से टिकट दिया गया है। 2 मुस्लिम चेहरों को भी टिकट मिला है।

https://x.com/chanakyalivetv

87 सीटों पर कैंडिडेट्स घोषित हो चुके: भाजपा अब तक 90 में से 87 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। अब महेंद्रगढ़, सिरसा और फरीदाबाद NIT से उम्मीदवार की घोषणा बाकी है। पहली लिस्ट में 67 कैंडिडेट्स के नाम घोषित किए गए थे। राज्य की 90 सीटों पर 4 अक्टूबर को वोटिंग है। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।

5. अब अजमेर में ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर सीमेंट के 70 किलो वजनी ब्लॉक्स रखे मिले, मालगाड़ी टकराई

राजस्थान के अजमेर जिले के लामाना गांव में रेलवे ट्रैक पर दो जगह सीमेंट के ब्लॉक रखे मिले। इनसे फुलेरा से अहमदाबाद जा रही मालगाड़ी टकरा गई। घटना 8 सितंबर की है। 17 दिन में ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब किसी ट्रेन को पलटाने की साजिश हुई है। वहीं देश में तीन महीने में नौवीं घटना है। 8 सितंबर को ही कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे सिलेंडर से टकरा गई थी।

क्या है पूरा मामला: 8 सितंबर की रात 10:36 बजे सूचना मिली कि ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रखा हुआ है। मौके पर पहुंचे तो पाया कि वह टूटकर गिरा हुआ है। एक किमी आगे एक और ब्लॉक टूट कर साइड में गिरा हुआ था। ये दोनों ब्लॉक अलग-अलग ट्रैक पर रखे हुए थे। इससे पहले 23 अगस्त को पाली में अहमदाबाद-जोधपुर वंदे भारत ट्रैक पर रखे सीमेंट के ब्लॉक से टकरा गई थी।

 

6. मानसून ट्रैकर: ओडिशा में 2 हजार लोगों का रेस्क्यू; आज 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

ओडिशा के समुद्र में कम दबाव का क्षेत्र (डीप डिप्रेशन) बना हुआ है। इसके चलते 7 जिलों में तेज बारिश हुई। दो हजार लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया। मलकानगिरी, कोरापुट और गंजाम में कई इलाकों की सड़कें बह गईं। ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच संपर्क भी बाधित हो गया है। मौसम विभाग ने आज 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी और MP में अगले 3-4 दिन भारी बारिश होगी।

यूक्रेन ने रूस की राजधानी मॉस्को सहित 8 प्रांतों पर 144 ड्रोन से हमला किया। यह रूस पर सबसे बड़ा ड्रोन अटैक माना जा रहा है। इसमें एक महिला की मौत हो गई। रूस ने करीब 20 ड्रोन मार गिराए। हमले में कई रिहायशी इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। 50 से ज्यादा उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। रूस ने भी यूक्रेन पर 46 ड्रोन से जबावी हमला किया। हालांकि, यूक्रेन का कहना है कि उसने 38 ड्रोन मार गिराए।

दोनों देश ड्रोन खरीद रहे: रूस और यूक्रेन नए ड्रोन खरीदने और डेवलप करने पर काम कर रहे हैं। दोनों देश ड्रोन को तबाह करने के लिए शॉटगन से इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग सिस्टम तक का इस्तेमाल कर रहे हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।

 

Headlines
Headlines

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *