ANGAD RAI VC के जरिए को किया गया न्यायलय में पेश

0
ANGAD RAI VC के जरिए को किया गया न्यायलय में पेश

ANGAD RAI VC के जरिए को किया गया न्यायलय में पेश ANGAD RAI व गोरा राय के मामले की सुनवाई

GAJIPUR रिपोर्टर गौरव सिंह

ANGAD RAI  VC के जरिए  को किया गया न्यायलय में पेश

गाजीपुर। जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल ANGAD RAI व गोरा राय के मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश SC/ST एक्ट शक्ति सिंह की अदालत में हुई,

ANGAD RAI VC के जरिए को किया गया न्यायलय में पेश
ANGAD RAI VC के जरिए को किया गया न्यायलय में पेश
ANGAD RAI व गोरा राय के मामले की सुनवाई

ANGAD RAI को बिहार जिला कारागार भभुआ जरिये VC सुनवाई हेतु पेश किया गया न्यायालय द्वारा अभियोजन की तरफ से विशेष लोक अभियोजक प्रदीप चतुर्वेदी ने अपनी बहस पूरी की व अभियुक्त ANGAD RAI की बहस सुनी गई अभियुक्त गोरा राय की बहस पूरी नही हो पाई जिस कारण बहस हेतु 24 मई की तिथि नियत की गईअभियोजन के अनुसार जितेंद्र राम पुत्र शिवनाथ राम जिला कारागार ग़ाज़ीपुर में निरूद्ध था दिनांक 22 अप्रैल 2009 को बंदी कैदी अंगद राय व उमेश उर्फ गोरा राय जो बैरक नंबर 10 में रहते है वहा पर वादी रोजाना झाड़ू लगाने जाता था परंतु फोड़ा होने के कारण वादी सफाई करने नही गया उसी पर वादी को बुलाकर मारने पीटे जिससे बाया हाथ टूट गया तथा जाती सुचक शब्दो का प्रयोग किये और जान से मारने की धमकी दिए

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

वादी की सूचना पर थाना कोतवाली में दोनो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस ने उक्त मामले में दोनो आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया

दौरान विचारण गवाही के समय गवाह प्रमोद गिरी उर्फ पप्पू गिरी को आरोपियों के द्वारा गवाही न करने के लिए जान माल की धमकी देने लगा
तब गवाह ने आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करायाऔर अभियोजन ने गवाह को सुरक्षा बेवस्था मुहैया कराया और गवाह का न्यायालय में बयान अंकित हुआ
मुकदमे में कुल 7 गवाहों की गवाही होने के उपरांत पत्रवाली बहस में चली है।

Madhya Pradesh दमोह खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दमोह शहर में निरीक्षण कार्यवाही

 

दिनांक21/04/2024 को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया की बोध गया अपने घर जा रहे थे तो रास्ते में सुजाता बायपास रोड के पास दो मोटर साइकिल सवार अज्ञात अपराध कर्मियो द्वारा पीछे से धक्का मारकर मोबाइल छीन का भाब गया।
इस संबंध मै बोध गया थाना कांड संख्या,192/24 दिनांक21/04/2024 दर्जकर अग्रतर करवाई की जा रही है।

गया पुलिस की बड़ी करवाई
गया पुलिस की बड़ी करवाई, बोध गया थाना क्षेत्र में लूट की घटना

वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बोध गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमे थाना अध्यच्छ बोध गया थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारी तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी एवम कर्मी को शामिल किया गया। गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवम आसूचना संकलन कर एक अप्रथमिकी अभियुक्त राजेश कुमार उर्फ बौद्ध को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर अन्य4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इन सब के पास से तीन मोबाइल एक देशी पिस्टल एक जिंदा कारतूस एवम एक मिसफायर कारतूस बरामद किया गया।

Damoh रानी दुर्गावती हाई स्कूल की कक्षाओं का निरीक्षण

जिले में लोकसभा चुनाव
जिले में लोकसभा चुनाव को देखते हुए आपरेशन अपराधी और अपराध

पर प्रभावी नियंत्रण में पुलिस की भूमिका जनता के सामने आने लगे चुनाव की घोषणा के बाद अब तक लगभग जिले में चार दर्जन से अधिक असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लिया
इसी क्रम में थाना प्रभारी उस्का बाजार तथा सदर कोतवाली सिद्धार्थ नगर ने अपने अपने क्षेत्र में काफी समय से फरार चल रहे दो बान्छित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जिनका नाम सुन्दर ऊर्फ सुरेन्द्र पुत्र और राजाराम ग्राम पंचायत मरवटिया तथा अखिलेश सिंह लोधी पुत्र गोबरधन निवासी बर्ड पुर 14 का है दोनों गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया
हरी प्रसाद पाठक सिद्धार्थ नगर विशेष सम्वाददाता बस्ती मंडल

GAJIPUR NEWS नायब तहसीलदार के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट,

Damoh रानी दुर्गावती हाई स्कूल की कक्षाओं का निरीक्षण

GAJIPUR NEWS नायब तहसीलदार के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट,

 

ANGAD RAI VC के जरिए गया न्यायलय में पेश
ANGAD RAI VC के जरिए गया न्यायलय में पेश
ANGAD RAI व गोरा राय के मामले की सुनवाई

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole