• Sun. Apr 20th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

प्रभारी यातायात मय पुलिस फोर्स के साथ रोडवेज चौराहा, मालवीय चौराहा व गांधीनगर पर बेतरतीब ढंग से लगे चार पहिया/ दो पहिया वाहनों/फल एवं सब्जियों के ठेलों के संबंध में अभियान चलाया गया-

प्रभारी

मय पुलिस फोर्स के साथ रोडवेज चौराहा, मालवीय चौराहा व गांधीनगर पर बेतरतीब ढंग से लगे चार पहिया/ दो पहिया वाहनों/फल एवं सब्जियों के ठेलों के संबंध में अभियान चलाया गया-

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: भानपुर- बस्ती U.P.

बस्ती| प्रभारी TSI अवधेश तिवारी मय हमराह द्वारा आज दिनांक 02.10.2024 को रोड के किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी चार पहिया/दो पहिया वाहनों, फल एवं सब्जी के ठेलों को रोड से हटाया गया व रोड के किनारे न लगाने की हिदायत दी गई एवं प्रभारी द्वारा रोडवेज चौराहा, मालवीय चौराहा एवं गांधीनगर पर ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया कि रोड के किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े चार पहिया दो पहिया वाहन,फल एवं सब्जी के ठेलो को ना लगने दें और यह भी सुनिश्चित करें कि रोड किनारे कोई भी ई रिक्शा ऑटो मोटरसाइकिल एवं फोर व्हीलर ना खड़ा करें जिससे कि यातायात व्यवस्था बाधित हो सभी TSI/ मुख्य आरक्षी को निर्देशित किया गया कि रोड के किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को हटवाना सुनिश्चित करें व ना मानने पर प्रवर्तन की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *