WORLD CUP2024 इंडिया-साउथ अफ्रीका वर्ल्डकप फाइनल में बारिश के 51% चांस

0
WORLD CUP2024 इंडिया-साउथ अफ्रीका वर्ल्डकप फाइनल में बारिश के 51% चांस

WORLD CUP2024 इंडिया-साउथ अफ्रीका वर्ल्डकप फाइनल में बारिश के 51% चांस

WORLD CUP2024  इंडिया-साउथ अफ्रीका वर्ल्डकप फाइनल में बारिश के 51%

WORLD CUP2024  चांस:आज मैच नहीं हुआ तो कल होगा, तब भी बारिश हुई तो ट्रॉफी शेयर होगी

WORLD CUP2024  का फाइनल आज रात 8 बजे इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। फाइनल मैच के दौरान बारिश की 51% संभावना है। एक दिन पहले भी ब्रिजटाउन में जमकर बरसात हुई है।

 

WORLD CUP2024 इंडिया-साउथ अफ्रीका वर्ल्डकप फाइनल में बारिश के 51% चांस
WORLD CUP2024 इंडिया-साउथ अफ्रीका वर्ल्डकप फाइनल में बारिश के 51% चांस

WORLD CUP2024  इस बात की संभावना बहुत ज्यादा है कि टॉस के बाद भी मैच वक्त पर ना शुरू हो पाए। अगर बारिश के चलते यह मैच नहीं हो पाता है तो रिजर्व डे यानी 30 जून को इसी स्टेडियम में फिर खेला जाएगा।

25 मिनट पहले

WORLD CUP2024  अभी मौसम कैसा, 12 AM​​​​

बारबाडोस में अभी 12 AM हो रहा है। तापमान 27 डिग्री सेल्सियस है। अभी हल्की बारिश हो रही है। एक्यू वेदर के मुताबिक, 20 मिनट बाद बारिश रुकने की संभावना है।

31 मिनट पहले

बारिश हुई तो क्या होगा? 2 रास्ते हैं…

1. DLS
फाइनल मैच के लिए 190 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम है। टी-20 मैच 3 घंटे 10 मिनट में खत्म होता है। एक्स्ट्रा टाइम जोड़कर ये समय 6 घंटे 20 मिनट होगा। यानी 8 बजे से लेकर अगले दिन तड़के 3 बजे तक। इस दौरान DLS नियम लागू हो सकता है। फाइनल के ओवर घटाए जा सकते हैं। स्कोर रिवाइज्ड हो सकता है। अगर दोनों टीमें कम से कम 10-10 ओवर खेलीं तो DLS से फाइनल का विजेता घोषित हो सकता है।

BOKARO केंद्रीय कोलफील्ड्स लिमिटेड, कथारा क्षेत्र द्वारा आयोजित ‘कचरे से बेस्ट’ और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

2. रिजर्व-डे
अगर फाइनल मुकाबले में DLS के नियमों से विजेता घोषित नहीं हो पाया तो ICC इसे रिजर्व-डे में भेज सकती है। इसकी 3 कंडीशन हैं।

राहुल बोले-NEET पर चर्चा करवाएं PM

पहली कंडीशन- रिजर्व डे पर भी मैच के लिए 380 मिनट यानी 6 घंटे 20 मिनट का समय रखा गया है। यानी इतने समय के भीतर मैच कम्प्लीट करना होगा।

BALRAMPUR सूबे तीन डीएम आईएएस अधिकारी का तबादला

दूसरी कंडीशन- अगर फाइनल के दिन मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई, ओवर घटाए गए और बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो पाया तो रिजर्व-डे पर इसे पूरा किया जाएगा।

DELHI एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की छत ​​​​​​गिरी, 1 की मौत

तीसरी कंडीशन- मैच वहीं से शुरू होगा, जहां पर इसे रोका गया था। रिजर्व-डे में तय समय तक मैच नहीं हो पाया तो इसे रद्द कर दिया जाएगा।

अगर रिजर्व-डे पर मैच नहीं हुआ तो विजेता कैसे घोषित होगा?
रिजर्व-डे पर भी फाइनल मैच पूरा नहीं होता है तो ट्रॉफी दोनों टीमों के साथ शेयर की जाएगी। पॉइंट्स टेबल में टीमों की पोजिशन देखकर विजेता नहीं घोषित होगा।

damoh श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सिंग्रामपुर में उप-स्वास्थ्य केन्द्र भवन किया लोकार्पित

क्या सुपर ओवर भी लागू हो सकता है?
अगर मैच टाई होता है तो सुपर ओवर कराया जाएगा। सुपर ओवर तब तक चलेगा, जब तक विजेता नहीं मिल जाता।

WORLD CUP2024 इंडिया-साउथ अफ्रीका वर्ल्डकप फाइनल में बारिश के 51% चांस
WORLD CUP2024 इंडिया-साउथ अफ्रीका वर्ल्डकप फाइनल में बारिश के 51% चांस

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole