varansi अपर पुलिस उपायुक्त प्र0नि0/थानाध्यक्ष के साथ समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश

0
varansi अपर पुलिस उपायुक्त प्र0नि0/थानाध्यक्ष के साथ समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश

varansi अपर पुलिस उपायुक्त प्र0नि0/थानाध्यक्ष के साथ समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश

varansi  दिनांक-27.06.2024

 

varansi  दिनांक 27.06.2024 को श्री आकाश पटेल, अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा गोमती जोन के समस्त सहायक पुलिस आयुक्त व समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्ष के साथ समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये । जिसका विवरण निम्नवत है ।

 

varansi  सभी थाना प्रभारी को अपने-2 थानों पर तैनात उ0नि0 की जिम्मेदारी तय करने हेतु निर्देश दिए तथा विवेचको द्वारा जो जमानत प्रार्थना पत्र की आख्या दी जाती है उसकी प्रति थाना कार्यालय में रखी जाए जिससे उनके कार्यों की समीक्षा की जा सकें ।

varansi अपर पुलिस उपायुक्त प्र0नि0/थानाध्यक्ष के साथ समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश
varansi अपर पुलिस उपायुक्त प्र0नि0/थानाध्यक्ष के साथ समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश

varansi  सभी बीट आरक्षी अपने-अपने बीट की व्हाट्स एप ग्रुप बनाएगे और उसमें बीट से सभी प्रकार के 250 व्यक्तियों के मोबाइल नम्बर को जोड़ना सुनिश्चित करेंगे । अपने-अपने बीट में नियमित रुप से भ्रमणशील रहते हुये ग्रामवासियों से वार्ता करेगें तथा सुचना प्राप्त कर थाने पर वापसी के दौरान अपने कार्यो की रिपोर्ट थाना प्रभारी को करना सुनिश्चित करेंगे ।

https://x.com/i/status/1804167256865223077

सभी थाना प्रभारी अपने अधीनस्थ कर्मियों से प्रतिदिन संवाद करें, उनको प्रतिदिन टास्क दिया जाए तथा फिर उनके कामों की समीक्षा करने हेतु निर्देश दिए गए।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24

समस्त थानों के आर्डर बुक रजिस्टर (न्यायालय/पुलिस) को अद्यावधिक रखने व जांचकर्ता अधिकारी वार गोशवारा बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

varansi बड़ागांव पुलिस ने डीपी एक्ट के मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्तगण गिरफ्तार

त्रिनेत्र सस्करण 2.0” (त्रिनेत्र के नये वर्जन) के तहत समस्त थाना प्रभारी अधिक से अधिक पुराने अपराधियो का डाटा अपलोड कराने/नवीनतम फोटो अपडेट कराने हेतु सीसीटीएनएस प्रभारी/कर्मचारी को आवश्यक निर्देश प्रदान करें ।

निस्तारित अभियोगों के आरोप पत्र/ अन्तिम रिपोर्ट को यथाशीघ्र माननीय न्यायालय में दाखिल कराया जाय, अनावश्यक लम्बित न रखा जाय।

RAIBARELI उद्योग बंधू व एमओयू क्रियान्वन् इकाई बैठक संपन्न

गैंगेस्टर एक्ट में पंजीकृत अभियोगों की विवेचना की समीक्षा की गयी तथा यह निर्देशित किया गया कि गैगेंस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किये जाने के साथ अभियुक्त की सम्पत्ति की जानकारी हेतु पत्राचार किया जाये और पैरवी करके जानकारी प्राप्त कि जाए, तथा गैगैंस्टर एक्ट के अभियोगों की 06 माह के अन्दर ही निस्तारण किया जाए ।

प्रत्येक मंगलवार को समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थानों पर अर्दली रूम करेंगे तथा उसकें अगले दिन महोदय के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए ।

damoh श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सिंग्रामपुर में उप-स्वास्थ्य केन्द्र भवन किया लोकार्पित

थानों पर सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारियों द्वारा समकक्ष प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक करने तथा अगामी त्यौहार (रथ यात्रा मेला एवं मोहर्रम) के अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रमों में समुचित पुलिस प्रबन्ध करते हुए सतर्क दृष्टि रखने सम्बन्धी निर्देश दिये गये।

चाणक्य न्यूज़ इंडिया वाराणसी मंडल हेड अनिल तिवारी की रिपोर्ट

varansi अपर पुलिस उपायुक्त प्र0नि0/थानाध्यक्ष के साथ समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश
varansi अपर पुलिस उपायुक्त प्र0नि0/थानाध्यक्ष के साथ समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole