VADODARA में भारत-स्पेन के पीएम:रोड शो, एयरबस असेंबली का उद्घाटन किया;
मोदी बोले- पॉसिबिलिटी को प्रॉस्पैरिटी में बदलने के लिए सही पार्टनरशिप जरूरी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज आज वडोदरा में हैं। सबसे पहले मोदी और सांचेज ने वडोदरा एयरपोर्ट से टाटा के प्लांट तक करीब पौने तीन किमी का रोड शो किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने C-295 सैन्य विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरबस की असेंबली यूनिट का उद्घाटन किया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903
एयरबस असेंबली उद्घाटन के बाद मोदी ने कहा कि हमने नए रास्ते पर चलना तय किया, नए लक्ष्य तय किए। इसका नतीजा सबके सामने है। पॉसिबिलिटी (संभावना) को प्रॉस्पैरिटी (समृद्धि) में बदलने के लिए सही प्लान और सही पार्टनरशिप का होना जरूरी है। इस कार्यक्रम में में देश के 1500 उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है।
स्पेन के किसी PM का यह 18 साल बाद भारत दौरा है। इससे पहले जुलाई 2006 में स्पेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री जोस लुइस ने भारत की यात्रा की थी।
BASTI जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक निस्तारण को निर्देशित किया
BASTI थाना रुधौली पर आयोजित थाना समाधान दिवस में जनसुनवाई की गयी
BASTI अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस द्वारा स्थानों पर भ्रमण किया गया
BASTI अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना रूधौली का औचक निरीक्षण