• Thu. Apr 10th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

UTTARAKHAND चमोली में एवलांच, 57 लोग फंसे

ByNews Editor

Feb 28, 2025 #Uttarakhand
UTTARAKHAND UTTARAKHAND

UTTARAKHAND चमोली में एवलांच, 57 लोग फंसे

UTTARAKHAND
UTTARAKHAND

उत्तराखंड के चमोली में एवलांच की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चमोली में शुक्रवार दोपहर एवलांच आया।

इसमें चमोली-बदरीनाथ हाई-वे के निर्माण कार्य में लगे 57 मजदूर दब गए।

घटना चमोली के माणा गांव में हुई, यहां हाई-वे का काम चल रहा था।

इसी दौरान दोपहर में यहां ग्लेशियर टूट गया। सड़क पर मौजूद मजदूर बर्फ में दब गए। 10 को निकाला जा चुका है।

जम्मू-कश्मीर में भी तीन दिनों से बारिश और बर्फबारी हो रही है।

उधमपुर जिले के मौंगरी के पास शुक्रवार तड़के पहाड़ी से पत्थर गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई।

कठुआ जिले के राजबाग इलाके में उझ नदी से 11 और निकी तवी इलाके से 1 शख्स को बचाया।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

बर्फबारी और लैंडस्लाइड की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बंद हो गई हैं।

गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटक स्थलों सहित घाटी के ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई।

खराब मौसम के कारण ट्रेन और फ्लाइट भी प्रभावित हुई हैं। उत्तराखंड के गंगोत्री में 4 फीट तक बर्फबारी हुई है।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/

हिमाचल प्रदेश में 3 दिन से बर्फबारी-बारिश हो रही है। लाहौल स्पीति, चंबा के पांगी-भरमौर और किन्नौर जिले में बर्फबारी के बाद सड़कें बंद कर दी गई हैं।

सभी स्कूलों में 28 फरवरी को छुट्टी घोषित कर दी गई है। कुल्लू के अखाड़ा बाजार में भारी बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया। बाढ़ से कई गाड़ियां मलबे में दब गईं।