UTTARAKHAND चमोली में एवलांच, 57 लोग फंसे

उत्तराखंड के चमोली में एवलांच की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चमोली में शुक्रवार दोपहर एवलांच आया।
इसमें चमोली-बदरीनाथ हाई-वे के निर्माण कार्य में लगे 57 मजदूर दब गए।
घटना चमोली के माणा गांव में हुई, यहां हाई-वे का काम चल रहा था।
इसी दौरान दोपहर में यहां ग्लेशियर टूट गया। सड़क पर मौजूद मजदूर बर्फ में दब गए। 10 को निकाला जा चुका है।
जम्मू-कश्मीर में भी तीन दिनों से बारिश और बर्फबारी हो रही है।
उधमपुर जिले के मौंगरी के पास शुक्रवार तड़के पहाड़ी से पत्थर गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई।
कठुआ जिले के राजबाग इलाके में उझ नदी से 11 और निकी तवी इलाके से 1 शख्स को बचाया।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
बर्फबारी और लैंडस्लाइड की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बंद हो गई हैं।
गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटक स्थलों सहित घाटी के ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई।
खराब मौसम के कारण ट्रेन और फ्लाइट भी प्रभावित हुई हैं। उत्तराखंड के गंगोत्री में 4 फीट तक बर्फबारी हुई है।
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/