• Fri. Apr 4th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

UTTAR PRADESH के स्पोर्ट्स कालेज में प्रवेश हेतु प्रारम्भिक चयन

UTTAR PRADESH के स्पोर्ट्स कालेज में प्रवेश हेतु प्रारम्भिक चयनUTTAR PRADESH के स्पोर्ट्स कालेज में प्रवेश हेतु प्रारम्भिक चयन

UTTAR PRADESH के स्पोर्ट्स कालेज में प्रवेश हेतु प्रारम्भिक चयन/ट्रायल्स 16 एवं 18 अप्रैल को

UTTAR PRADESH जिला क्रीड़ाधिकारी डी0पी0 सिंह ने बताया कि उ0प्र0 स्पोर्ट्स कालेजेज, सोसाइटिज, लखनऊ के अधीन गुरूगोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ/वीर बहादुर सिहं स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर/सैफई स्पोर्ट्स कालेज सैफई, इटावा में संचालित है। इन कालेजों में 11 खेलों यथा- क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, वालीबाल, एथलेटिक्स, जिम्नास्टिक, कुश्ती, तैराकी, कबड्डी, जूडो, बैडमिन्टन खेलों के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। आजमगढ़ मण्डल के अधीन जनपदों के खिलाड़ियों को तीनों स्पोर्ट्स कालेजो में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रारम्भिक चयन/ट्रायल्स/परीक्षा वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज , गोरखपुर में दिनांक 16 एवं 18 अप्रैल , 2025 को प्रातः 07ः00 बजे से किया जायेगा।

UTTAR PRADESH के स्पोर्ट्स कालेज में प्रवेश हेतु प्रारम्भिक चयन
UTTAR PRADESH के स्पोर्ट्स कालेज में प्रवेश हेतु प्रारम्भिक चयन

UTTAR PRADESH उन्होंने ने बताया कि स्पोर्ट्स कालेजों में ऑनलाइन प्रवेश हेतु अभ्यर्थी कालेज की बेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये लिंक को सेलेक्ट करके निर्धारित प्रक्रिया करके आवेदन करेंगे।

UTTAR PRADESH के स्पोर्ट्स कालेज में प्रवेश हेतु प्रारम्भिक चयन
UTTAR PRADESH के स्पोर्ट्स कालेज में प्रवेश हेतु प्रारम्भिक चयन

ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की फोटो, अभ्यर्थी के हस्ताक्षर, कक्षा-5, 6, 7 एवं 8 की मार्कशीट, अभ्यर्थी की शैक्षिक रिकार्ड का परीक्षण युडाइस प्लस पोर्टल द्वारा निर्गत पेन संख्या (परमानेंट एजुकेशन नम्बर) , आधार कार्ड व रजिस्ट्रार द्वारा निर्गत जन्मतिथि प्रमाण पत्र अथवा स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा निर्गत जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की छायाप्रति होनी चाहिए।
स्पोर्ट्स कालेजों में खेल प्रशिक्षण के साथ ही बोर्ड आफ हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट एजुकेशन उ0प्र0 द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम में हिन्दी माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की भी व्यवस्था है तथा स्पोर्ट्स कालेज पूर्ण रूप से आवासीय विद्यालय है। स्पोर्ट्स कालेज में चयनित खिलाड़ियों के लिए खेल प्रशिक्षण, शिक्षा, आवास, अन्तर्हाऊस प्रतियोगिताएं, मेस (भोजनालय), कपड़े एवं चिकित्सा आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था/सुविधा उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।
अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय दिवस में जिला खेल कार्यालय, मऊ से संपर्क स्थापित कर सकते है।