UTTAR PRADESH गौरव सम्मान हेतु करें आवेदन
11/11/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
6392216812
*उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक*
*व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करने वाले व्यक्ति को गौरव सम्मान से किया जाएगा सम्मानित*
मऊ…
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने बताया कि संस्कृति विभाग, उ०प्र० द्वारा जनपद के ऐसे ख्यातिलब्ध महानुभावों जिन्होंने विभिन्न विधाओं एवं कार्यक्षेत्रों यथा- कला एवं संस्कृति, कृषि, उद्यमिता, कौशल विकास, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, साहित्य, शिक्षा, खेल, समाज सेवा, पर्यावरण, महिला सशक्तीकरण, ग्राम विकास आदि में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल करने वाले को ‘उ०प्र० गौरव सम्मान’ से अलंकृत किया जाता है।
उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी की संस्तुतियों पर मा० मुख्यमंत्री जी के अनुमोदनोपरांत चयनित व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में ‘उ०प्र० गौरव सम्मान’ हेतु पात्र महानुभाव अपने आवेदन दिनांक 15 नवम्बर 2024 तक ऑनलाइन/ऑफलाइन जिला सूचना अधिकारी विकास भवन मऊ के कार्यालय में जमा करें।
[11/11, 2:33 pm] अमरजीत सूचना विभाग मऊ: *वस्त्र उत्पाद हेतु उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र में रोजगार हेतु ऋण के लिए करें आवेदन*
BALRAMPUR तुलसी विवाह के अवसर पर उतरौला में पधार रहे हैं कई धर्मगुरु
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903
MAU राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 नवंबर को
उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन ने बताया कि आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय (ओ०डी०ओ०पी० प्रकोष्ठ) उ०प्र० लखनऊ द्वारा “एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण हेतु सहायता योजना” अन्तर्गत वर्ष 2024-25 हेतु लक्ष्य प्राप्त हो चुका है, जिसके अन्तर्गत “वस्त्र उत्पाद” हेतु उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र में रोजगार हेतु ऋण के लिये आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए उम्र 18 वर्ष से ऊपर होना अनिवार्य है। उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय हेतु 25.00 लाख ऋण तक 25 प्रतिशत मार्जिन मनी (सब्सिडी).
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903
25.00 लाख से 50.00 लाख तक 20 प्रतिशत, 50.00 लाख से 1.50 करोड़ तक 10 प्रतिशत तथा 1.50 करोड़ से ऊपर के ऋण हेतु अधिकतम 20.00 लाख मार्जिन मनी (सब्सिडी) के रूप में देय है, एंव प्रोजेक्ट में स्वंय का अंशदान सामान्य वर्ग के पुरूषों के लिए योजना लागत का 10 प्रतिशत तथा अन्य वर्ग एवं महिलाओं के लिए 5 प्रतिशत लगाना होगा। आवेदन-पत्र केवल वेबसाइड www.diupmsme.upsdc.gov.in पर आनलाईन भरा जायेगा। अधिक जानकारी हेतु पारस नाथ सहायक प्रबन्धक, मो0-9628286183, मृत्युन्जय यादव सहायक प्रबन्धक, मो0-7008258390 कार्यालय-जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, मऊ में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।