UTTAR PRADESH किसान त्रस्त अधिकारी मस्त, खाद नहीं बुवाई कैसे हो,
10/11/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
6392216812
U.P विशेष अभियान के तहत 9, 10 नवंबर को दर्ज किए नाम
https://www.youtube.com/@chanakyanewsindia
MAU सरकार ने धान खरीद मानक 47.58 कुंतल प्रति हेक्टेयर निर्धारित कर किसानों की मांग मानी
“किसान त्रस्त ,अधिकारी मस्त “,खाद नहीं बुवाई कैसे हो,
मऊ…
जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष तथा भाजपा के किसान नेता राकेश सिंह ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को पत्र देकर जिले में 15 दिनों से सहकारी समितियां पर डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है
जबकि इस समय गेहूं, जौ सरसों, मटर ,मसूर ,आलूआदि की बुवाई का मुख्य समय चल रहा है
साधन सहकारी समितियां पर डीएपी खाद नहीं रहने से बाजारों में महंगे दर पर किसान मजबूरी में खेत की बुवाई के लिए खरीद रहा है ।
DELHI शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार कल
U.P गंगा महोत्सव के अंतर्गत जनपद में विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन
जिले में लाइसेंस धारी फुटकर विक्रेता डीएपी उर्वरक 1350 रुपए के स्थान पर ₹1600 रुपए में 50 किग्रा की बोरी बेच रहे हैं
इसी तरह से एन पी एस 20-20- 0-13 उर्वरक जिसका मूल्य ₹1200 है इसे खुलेआम 1400 में 50 किलोग्राम बोरी बेच रहे हैं ।
जिले में किसान त्रस्त है और अधिकारी मस्त है।यह समझ में नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों हो रहा है।
इस तरह से लाइसेन्स धारक फुटकर बिकरेता खुलेआम किसानों को लूट रहे हैं ।इससे सरकार की छबि खराब हो रही है ।
SHRINAGAR के संडे मार्केट में ग्रेनेड ब्लास्ट, 12 घायल
इन्होने जिला प्रशासन से जिले में तत्काल डी ए पी उर्वरक समस्त साधन सहकारी समितियों पर मंगाने की मांग की है
जिले में उर्वरक सही मूल्य पर बिकवाने के लिए उचित कार्यवाही की मांग की है।
अगर उर्वरक की यह कालाबाजारी नहीं रूकती है तो आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7के तहत कार्यवाही किया जाना चाहिए।