• Tue. Nov 12th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

uttar pradesh रोजगार मेले का आयोजन 16 अक्टूबर को मऊ में*

UTTAR PRADESHUTTAR PRADESH

14/10/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर uttar pradesh
चाणक्य न्यूज इंडिया
6392216812

*रोजगार मेले का आयोजन 16 अक्टूबर को*

मऊ…
जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आई०टी०आई० मऊ, के संयुक्त तत्त्वावधान में दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10:30 बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में सेवायोजित करने के उ‌द्देश्य से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आई०टी०आई० कैम्पस सहादतपुरा मऊ मे किया जायेगा। रोजगार मेले में हिन्डालको इन्डस्ट्रीज द्वारा दो वर्षिय अप्रेन्टिस हेतु पुरुष अभ्यर्थी, आई०टी०आई० उत्तीर्ण फिटर, वेल्डर, टर्नर, ए०सी० मैकेनिक एवं मशीनिष्ट, उम्र 18-28 वर्ष, वेतन-12500 जॉब लोकेशन रेनूकोट सोनभद्र, अपोलो टायर्स लि० द्वारा अप्रेन्टिस ट्रेनी आपरेटर हेतु पुरुष अभ्यर्थी, आई०टी०आई० उत्तीर्ण सभी ट्रेड, उम्र 18 से 23 वर्ष, वेतन-15500, जॉब लोकेशन आन्ध्र प्रदेश, आनन्द ग्रुप द्वारा दो वर्षिय अप्रेन्टिस हेतु आई०टी०आई० उत्तीर्ण पुरुष / महिला अभ्यर्थी, कोपा ट्रेड को छोडकर सभी ट्रेड, उम्र 18 से 22 वर्ष, वेतन-15000-16000, जॉब लोकेशन नोएडा, स्नाईडर इलेक्ट्रिक इण्डिया प्रा०लि० द्वारा प्रोडक्शन एसोसिएट हेतु हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट एवं आई०टी०आई० उत्तीर्ण पुरुष / महिला अभ्यर्थी, उम्र-18 से 23 वर्ष, वेतन-17522 CTC जॉब लोकेशन सम्साबाद नियर एयरपोर्ट हैदराबाद आदि कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपनी आई०डी० एवं पासवर्ड बनाते हुए अभ्यर्थी अपना पंजीयन पूर्ण करने के बाद मेले मे प्रतिभाग कर अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार प्राप्त कर सकेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *