• Thu. Nov 14th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

uttar pradesh मंदिर में स्थापित मूर्तियों को तोड़कर तालाब में डालने के आरोप में दो गिरफ्तार

uttar pradeshuttar pradesh

13/10/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर uttar pradesh
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812

मंदिर में स्थापित मूर्ति को तोड़कर पोखरे
में फेंकने के आरोप में दो हिरासत में

रतनपुरा (मऊ)

मऊ के
हलधरपुर थाना क्षेत्र के भीमहर ग्राम पंचायत में अवस्थित एक मंदिर से शिव पार्वती तथा नंदी की मूर्ति को तोड़कर नजदीक के पोखर में फेंक दिए जाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी के मंडल मंत्री नीतीश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही दो लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 298 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए घटना से संबंधित दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
बताया जाता है कि भीमहर ग्राम पंचायत के एक अर्ध निर्मित मंदिर में शिव पार्वती और नंदी की मूर्ति स्थापित थी, जहां पर लोग पूजा इत्यादि करते थे ।रविवार के दिन जब गांव के लोग पूजा इत्यादि करने गए तो मंदिर के गर्भगृह से शिव ,पार्वती और नंदी की मूर्तियां गायब थी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भारतीय जनता पार्टी के रतनपुरा मंडल के मंत्री नीतीश कुमार से की। नीतीश कुमार ने तत्काल पुलिस को सूचना दे दिया। पुलिस मौके पर पहुंच करके जांच पड़ताल शुरू कर दी, और ग्रामीणों की निशानदेही पर बगल के ही पोखर से खंडित मूर्तियों के अवशेष ग्रामीणों की मदद से बरामद कर ली, और उसे छह बोरियों में भरकर के एक पिकअप पर लाद करके थाना लाया गया।
भाजपा के मंडल मंत्री नीतीश कुमार की तहरीर के अनुसार गाँव के ही ओमप्रकाश पुत्र श्री राम रतन राम तथा पंकज पुत्र श्रवण द्वारा रात में मूर्तियों को तोड कर भीमहर पोखरे में फेंक दिये । ग्रामीणों के मदद से पोखरे से शंकर जी, पार्वती जी, नदी जी एवं
शिवलिंग के टूटे हुए छोटे-छोटे टुकडे निकलवा कर बोरी में रखकर थाना पर लाया गया। इस घटना से गांव में काफी लोगो में आक्रोश व्याप्त हो गया, गाँव के लोगों की इस घटना से धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है।
इस बीच थाने पर भीम आर्मी के लोग भी पहुंच गए परंतु मुकदमा दर्ज हो जाने की वजह से वे लोग वापस चले गए। वहीं दूसरी तरफ इस घटना को लेकर के भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता भी थाने पर पहुंच गए। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी मधुबन सहित तमाम पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर के जांच पड़ताल शुरू कर दी। तथा मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *