21/0972024
राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर uttar pradesh
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812
uttar pradesh माननीय मंत्री जी ने प्रेस वार्ता में जनपद के कानून व्यवस्था को बताया बेहतर*
मऊ…
उत्तर प्रदेश सरकार स्टांप न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री रविन्द्र जायसवाल जी द्वारा प्रेस वार्ता किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान माननीय मंत्री जी ने बताया कि स्टांप निबंधन विभाग की समीक्षा की गई। समीक्षा में निबंधन कितनी आ रही है, जनता को सुविधा मिल रही है या नहीं, इसके अलावा मऊ में कानून व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गई। जिसमें उन्होंने बताया कि मऊ में कानून व्यवस्था बेहतर होने के कारण जनपद के सभी तहसीलों में निबंधन में बढ़ोतरी हुई है।उन्होंने कहा कि किसी समय जनपद में गुंडा माफियाओं का राज हुआ करता था, लेकिन आज प्रदेश सरकार के डर से गुंडा माफिया शहर के बाहर हैं। इस कारण भी लोगों द्वारा मकान जमीन खरीदना व बेचना बिना किसी डर भय के किया जा रहा है। अब किसी किसान या कमजोर व्यक्तियों की भूमि को बहला फुसला कर कम रेट में खरीदारी करने वालों पर कानूनी एवं स्टांप चोरी करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चारों तहसीलों के अंतर्गत रजिस्ट्री कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए हैं, जिसकी मॉनिटरिंग मुख्यालय से की जाएगी। इसमें सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी तथा दोषी के विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तर दिया, तथा स्टांप चोरी के प्रकरण संज्ञान में आने पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।