01/09/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर uttar pradesh
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812
uttar pradesh जेल में निरुद्ध बंदियों से मुलाकात की प्रक्रिया हुई अत्यंत सरल, घर बैठे ऑनलाइन पर्ची लगा सकते हैं मुलाकात करने वाले।*
uttar pradesh मऊ…
जेल अधीक्षक श्री आनंद कुमार शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वर्तमान सरकार के नीतियों के तहत अब बंदियों से मुलाकात की जटिल प्रक्रिया अत्यंत सरल हो गई है। उन्होंने बताया कि यदि आप जेल कारागार में बंद किसी अपने परिजन/ रिश्तेदार /मित्र आदि से मुलाकात करना चाहते हैं तो आपको जेल के बाहर पर्ची लिखवाने हेतु लाइन नहीं लगानी पड़ेगी तथा आपका समय भी अनावश्यक रूप से व्यर्थ नहीं होगा। आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन पर्ची लगा सकते हैं। इसके लिए जेल प्रशासन द्वारा निर्धारित क्यू आर कोड का स्कैन कर आप बंदी से मुलाकात के लिए ऑनलाइन पर्ची लगा सकते हैं। जेल अधीक्षक बताया कि एक बार में एक विचाराधीन बंदी से मात्र तीन व्यक्ति मिल सकते हैं। मुलाकात के दिन सभी व्यक्ति/ परिजन अपना-अपना मूल परिचय पत्र (आधार कार्ड) के साथ छाया प्रति भी लाएं, जिससे उनकी पहचान संभव हो सके।विजिटर पास जो कि पहले से ही ऑनलाइन निकाल चुके हैं उसको भी साथ में रखें। इसके पहले सर्वप्रथम आवेदन करने हेतु निम्न प्रक्रिया से आवेदन करने होंगे तथा क्यू आर कोड को स्कैन कर आप आसानी से मुलाकात हेतु आवेदन कर सकते हैं।