01/10/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812
uttar pardesh अन्य पिछड़ा वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की समय सारणी जारी।*
uttar pardesh मऊ…
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11- 12 छोड़कर) योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन हेतु समय सारणी शासन द्वारा जारी की गई है, जिसके अनुसार शिक्षण संस्थाओं द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 है। विश्वविद्यालय/ एफिलिएटिंग एजेंसी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शिक्षण संस्थान की फीस आदि का सत्यापन किए जाने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2024 निर्धारित है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा मास्टर डाटा तथा फीस आदि का सत्यापन किए जाने की अंतिम तिथि 18 नवंबर तथा छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए जाने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है। शासनादेश के अनुसार शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2024 है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि उक्त समय सारणी के अनुसार शिक्षण संस्थान का मास्टर डाटा समस्त स्तर से सत्यापित एवं लॉक होने के उपरांत ही शिक्षण संस्थाएं अपने यहां अध्यनरत तथा आवेदन करने वाले छात्रों का आवेदन ऑनलाइन अग्रसारित कर सकेंगे।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
uttar pardesh जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न।*