• Wed. Nov 6th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

uttar pardesh जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न।*

uttar pardeshuttar pardesh

01/10/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812

uttar pardesh जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न।

uttar pardesh शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं त्यौहार जिला प्रशासन सदैव है आपके साथ : जिलाधिकारी।
uttar pardesh मऊ…
uttar pardesh आज जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में आगामी त्योहार दशहरा, दुर्गा पूजा, मूर्ति विसर्जन व भरत मिलाप के दृष्टिगत जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों द्वारा अनवरत बिजली आपूर्ति करने, विसर्जन के दिन रास्तों की साफ सफाई एवं जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने, टूटी नाली ठीक करने, खुली नालियों को ढकने, नो एंट्री के बाद वाहनों का नो एंट्री में प्रवेश न करने, सुअरो को सूअर बाड़ों में रखने, जुलूस वाले मार्ग पर बिजली के तारों को ऊंचा करने, शीतला मंदिर में साफ सफाई एवं महिला पुलिस की पर्याप्त उपलब्धता तथा वाहनों के पार्किंग हेतु यातायात पुलिस की व्यवस्था जैसी अनेक मांगों से अवगत कराया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने भी त्योहार के दौरान बिजली की आपूर्ति एवं बिजली के नंगे तारों को ठीक करने की बात कही। शांति समिति के सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं के निस्तारण को लेकर आश्वस्त करते हुए जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को जुलूस के रास्तों का स्वयं निरीक्षण करते हुए,अगर कोई समस्या हो तो उसे तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सदस्यों को मूर्ति विसर्जन के दिन डीजे की ऊंचाई पर विशेष ध्यान देने को कहा जिससे किसी को करंट लगने जैसी समस्या से सामना न करना पड़े। इसके अलावा उन्होंने सूअर बाड़ों के मालिकों को पूर्व में ही सूचित कर सचेत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सदस्यों से दूसरे धर्म के लोगों की भावनाओं का भी का ख्याल रखने को कहा। जिलाधिकारी ने पूर्व के त्योहारों के दौरान शांति समिति के सदस्यों द्वारा सहयोग करने पर धन्यवाद देते हुए आगामी त्यौहारों को भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने जिम्मेदार लोगों से अपनी जिम्मेदारी निभाने को भी कहा जिससे त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने समिति के सदस्यों से शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप ही त्यौहार मनाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विशेष कर शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने त्योहार से पूर्व शांति समिति के सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्त शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने कहां की मूर्ति स्थापना वाले पंडालों में झालर, लाइट आदि माध्यमों से सजावट करते वक्त विशेष ध्यान दें जिसे शॉर्ट सर्किट न हो। उन्होंने पंडाल को बिजली के तार के नीचे न बनाने को भी कहा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी लोग जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए पूरे हर्षोल्लाह के साथ त्योहार मनाए जिला प्रशासन सदैव आपके साथ है एवं किसी भी प्रकार की समस्या सामने आती है तो तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करें जिससे समस्या का समाधान तत्काल करा लिया जाए। उन्होंने समस्त जनपद वासियों को आगामी त्यौहार की बधाई देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार को मनाने की अपील की।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने किसी भी प्रकार की नई परंपरा प्रारंभ नहीं करने, निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकालने, एवं निर्धारित स्थान पर पंडाल स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में मंदिरों में, भीड़ भाड़ वाली जगह पर पुलिस, महिला पुलिस एवं पीएसी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगी। मूर्ति विसर्जन के दिनों में डायवर्जन के स्थान पर भी पुलिस व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी तथा नो एंट्री वाली एरिया में किसी भी वाहनों का प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने मूर्ति वाले पंडाल के पास जिम्मेदार व्यक्ति को हमेशा रहने की बात कही। अपर जिलाधिकारी ने दुर्गा पूजा एवं रामलीला समिति के सदस्यों को सदैव संपर्क में रहते हुए किसी भी प्रकार की शिकायत या मामला संज्ञान में आता है तो उसकी सूचना तत्काल देने को कहा जिससे तत्काल समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। त्योहार के दौरान जनपद का मीडिया सेल सक्रिय अवस्था में रहेगा एवं जो व्यक्ति सोशल मीडिया पर अफवाह या किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने को कहा।
बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महेश कुमार अत्री, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष, संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

uttar pardesh जोत चकबंदी अधिनियम के तहत 08 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक लगाए जाएंगे जन चौपाल*

uttar pardesh राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत राजकीय अलंकृत उद्यान चंद्रभानपुर में निशुल्क बीज वितरण हेतु किसान मेले का हुआ आयोजन।*

uttar pardesh वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुजुर्गों को निशुल्क चेकअप, दवाइयां और चश्मा किए गए वितरित

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *