थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर
दिनांक 20.09.2024
*शांति भंग में 16 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार
दिनांक 16.09.2024 को बारावफात जुलूस के दौरान कतिपय शरारती व्यक्तियों द्वारा श्री गणेश प्रतिमा पण्डाल के सामने व मन्दिर के सामने आपत्तिजनक व भड़काऊ नारेबाजी की गयी थी जिससे सम्बन्धित सीसीटीवी फुटेज/वीडियों व सोशल मीडिया की जांच कर कुल 16 नफर अभियुक्तों को चिन्हित कर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत आज दिनांक 20/09/2024 को थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा-170/126/135 बीएनएसएस की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय भेजा गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1. मो0 जैद अंसारी पुत्र सिराजुद्दीन
2.मो0 इरफान पुत्र साकिर अली
3.शहबाज आलम पुत्र ताज मोहम्मद
4.जैद खान पुत्र ताज मोहम्मद
5.मो0 हुसैन पुत्र अमानुल्लाह
6. आकिब पुत्र साबिर अली निवासी गण गाँधीनगर थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर
7.मो0 सलमान पुत्र मो0 रफी
8.मो0 अशरफ पुत्र मो0 असलम
9.साबिर अली पुत्र चाँद अली निवासीगण मोहल्ला रफीनगर थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर
10.गुलाम बख्तीयर उर्फ अरबाज पुत्र गुलाम मुस्तफा निवासी मधपुर थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर
11.मो0 अफजल पुत्र ताज मोहम्मद
12.मो0 माजिद उर्फ बब्बू पुत्र बब्बन अहमद
13.कासिम पुत्र मुसाहिब अली निवासीगण मोहल्ला पटेलनगर थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर
14. महफूज रजा पुत्र जहीर आलम
15.जैद अंसारी पुत्र आजम अंसारी निवासीगण छिपिया थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर ।
16.कुतुबुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी अलिफजोत थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर