• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

यूपी में मौसम का कहर: बारिश और बिजली गिरने से 13 की मौत, 37 जिलों में अलर्ट

यूपी में बारिश-बिजली का कहर: 13 लोगों की मौत, बोले- “चिंता मत करिए, सरकार आपके साथ है”
आज 37 जिलों में अलर्ट, कई इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बदले मौसम ने कहर बरपाया है। बीते 24 घंटों में आकाशीय बिजली और तेज बारिश की वजह से राज्यभर में 13 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने आज (बुधवार) को राज्य के 37 जिलों में तेज बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राहत कार्यों में कोई कोताही न हो और प्रभावित परिवारों को त्वरित मुआवजा दिया जाए।

मुख्यमंत्री का बयान: “चिंता मत करिए, सरकार आपके साथ है”

सीएम योगी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कहा, “प्राकृतिक आपदा में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके साथ हमारी पूरी संवेदना है। चिंता मत करिए, सरकार आपके साथ है। पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जाएगी।”

कहाँ-कहाँ हुआ नुकसान?

प्रदेश के पश्चिमी, पूर्वी और मध्य हिस्सों में तेज हवाओं, बिजली गिरने और बारिश की घटनाओं से जनजीवन प्रभावित हुआ है। कुछ जिलों में फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है, खासकर उन इलाकों में जहाँ गेहूं की कटाई चल रही थी।

मौसम विभाग की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को 37 जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, झाँसी, गोरखपुर और मेरठ सहित अन्य जिले शामिल हैं। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएँ चलने की संभावना जताई गई है।

जिलाधिकारियों को निर्देश

सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने, राहत सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था और जनसंचार पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।

यूपी में मौसम का कहर: बारिश और बिजली गिरने से 13 की मौत, 37 जिलों में अलर्ट