• Tue. Dec 31st, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

UPUP

UP युवक की पीट-पीटकर हत्या

UP
UP

UP में मॉब लिचिंग

मुरादाबाद पुलिस बोली- भीड़ ने गोकशी करते पकड़ा था

इलाके में फोर्स तैनात

मुरादाबाद में मॉब लिंचिंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। SP सिटी रण विजय सिंह ने बताया कि भीड़ ने गोकशी करते वक्त युवक को पकड़ लिया था।

घटना सोमवार तड़के 3:30 बजे हुई। भीड़ ने युवक लाठी-डंडे और लात-घूसों से इतना मारा कि बेहोश हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक का नाम शाहेदीन है। वह असालतपुरा का रहने वाला था। रात में ही प्रशासन ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। अगली सुबह परिवार ने शव दफन कर दिया। इलाके में तनाव बढ़ने के बाद फोर्स बढ़ा दी गई है।

MAU किसानों का नई पहल के तहत होगा प्रशिक्षण

BASTI हत्या से सम्बन्धित 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया

PRAYAGRAJ होमगार्डों की बसों को हरी झंडी दिखकर डीएम ने किया रवाना

BALRAMPUR अपराधियों को सजा दिलाने का काम किया

BASTI परिवारों को साथ रहने हेतु मिलकर राजी खुशी घर भेजा

https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903

गोकशी की सूचना मिलने पर भीड़ पहुंची थी घटना मझोला थाना क्षेत्र में मंडी समिति में सोमवार तड़के 3.30 बजे हुई। आसपास के लोगों को भनक लगी कि कुछ लोग मंडी समिति परिसर में गोकशी कर रहे हैं। इसकी भनक लगते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्‌ठा हो गई।

4 में से बाकी 3 लोग तो भाग गए, लेकिन शाहेदीन को भीड़ ने दबोच लिया। वह बचने के लिए हाथ जोड़ता रहा। लेकिन, गुस्साई भीड़ ने उसकी एक नहीं सुनी। इतना मारा कि वह मरणासन्न हालत हो गया। ये पूरा इलाका हिंदू बहुल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *