• Fri. Apr 18th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

UP अपहरण व दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

UP UP

UP अपहरण व दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 12 नवम्बर 2024

थाना सलोन

अपहरण व दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

UP
UP

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 12 नवम्बर 2024 को थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा थाना सलोन पर पंजीकृत मु0अ0सं0-372/2024 धारा- 137(2)/87/64(1) बीएनएस व धारा- 5/6 पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त मिथुन पुत्र छोटेलाल निवासी जनेसरा थाना भदोखर जनपद रायबरेली तथा अपहित पीड़िता को सकुशल बरामद करते हुए थाना क्षेत्र के सूची चौराहे के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सलोन पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में

भेजा जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त

मिथुन पुत्र छोटेलाल निवासी जनेसरा थाना भदोखर जनपद रायबरेली

MAU रोजगार मेले का आयोजन 14 नवंबर को

https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. उप-निरीक्षक देविस चौधरी थाना सलोन जनपद रायबरेली

https://www.instagram.com/chanakynew

MAU रोजगार मेले का आयोजन 14 नवंबर को

2. आरक्षी अमित सिंह थाना सलोन जनपद रायबेरली

3. महिला आरक्षी रंजना गुप्ता थाना सलोन जनपद रायबरेली

कोतवाली सलोन

जनपद सयबरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *