...
  • Sun. Dec 22nd, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

UJJAIN की पहली मेडिसिटी बनेगा उज्जैन, सीएम ने रखी आधारशिला

ByNews Editor

Nov 21, 2024 #UJJAIN
UJJAINUJJAIN

 UJJAIN की पहली मेडिसिटी बनेगा उज्जैन, सीएम ने रखी आधारशिला

UJJAIN
UJJAIN

एक शहर में मिलेगा हर चिकित्सा पद्धति का इलाज; अयोध्या भेजे महाकाल के लड्‌डू

uttar pradesh राज्यपाल बोलीं कुंभकर्ण टेक्नोक्रेट था रावण ने अफवाह उड़ाई

 UJJAIN  में गुरुवार को 592.3 करोड़ रुपए से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यहां प्रदेश की पहली मेडिसिटी की आधारशिला भी रखी।

भूमि पूजन कार्यक्रम में सीएम ने कहा, ‘यह हमारा एकमात्र ऐसा प्रोजेक्ट है, जहां 13 मंजिल की हाईराइज बिल्डिंग्स बनेंगी। फैकल्टी का रेसिडेंशियल कैम्पस भी यहीं होगा। कोई भी चिकित्सा क्षेत्र की सर्जरी, बीमारी का इलाज यहीं होगा, कहीं जाने की जरूरत नहीं है।’

उमेश नाथ महाराज ने भूमि पूजन कराया। सामाजिक न्याय परिसर में हुए भूमि पूजन में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरौजिया भी शामिल हुए। मेडिकल कॉलेज तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

UJJAIN
UJJAIN

अयोध्या भेजी महाकाल की लड्‌डू प्रसादी

इससे पहले सीएम ने अयोध्या के लिए महाकाल मंदिर की लड्‌डू प्रसादी से भरे रथ को रवाना किया। उन्होंने कहा, ‘धार्मिक आयोजन हो, हम कैसे पीछे रहें, महाकाल के प्रांगण से 1 लाख 11 हजार 111 लड्‌डू पहुंचाए जा रहे हैं।’

KOTA सड़क पर खड़ी कार के अंदर घुसा ब्लैक कोबरा

जनकपुर, नेपाल में आयोजित श्री राम-सीता विवाह उत्सव में आने वाले भक्तों को यह प्रसाद बांटा जाएगा। इससे पहले 22 जनवरी 2024 को भी अयोध्या में श्री रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महाकाल मंदिर से 5 लाख लड्‌डु पहुंचाए गए थे।

UJJAIN
UJJAIN

डिप्टी सीएम ने की सीएम की तारीफ

मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा, ‘डॉ. मोहन यादव को सीएम बने हुए एक साल भी पूरे नहीं हुए और उज्जैन को मेडिसिटी बनाया जा रहा है। प्रदेश में कई मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहे हैं। इससे प्रदेश में एमबीबीएस की 8 से 10 हजार सीट बढ़ेंगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.